×

जमीनी विवाद को लेकर युवक की हत्या, कई घायल, आधा दर्जन जिला अस्पताल रेफर

जमीनी विवाद को लेकर युवक की हत्या, कई घायल, आधा दर्जन जिला अस्पताल रेफर

Youth killed over land dispute, many injured, referred half a dozen district hospital

अयोध्या। बीकापुर नगर पंचायत क्षेत्र के सेमरा गांव में मंगलवार शाम करीब 3 बजे जमीनी विवाद और विवादित भूमि पर कब्जे दारी को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक 35 वर्षीय युवक विवेक कुमार वर्मा की मौत हो गई।

तथा करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमें एक महिला सहित करीब आधा दर्जन घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जाती है।

जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्या को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सीएचसी बीकापुर में मृतक के परिजन व लोगों द्वारा आरोपियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही और गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया।

तथा शव पोस्टमार्टम भेजने से इंकार कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर भारी संख्या में फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार यादव,

प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार, तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा द्वारा मृतक के परिजनों और लोगों को घंटों समझा-बुझाकर आक्रोश शांत किया तथा कार्रवाई का आश्वासन देकर देर शाम शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।  

उधर मृतक के पक्ष के लोगों द्वारा पुलिस और तहसील प्रशासन पर मामले में उदासीनता और लापरवाही का आरोप लगाया गया है।

Share this story