अयोध्या में मवेशी चराने गए युवक पर हमला, गंभीर रूप से घायल
Tue, 2 Aug 20221659424591897

अयोध्या। बीकापुर तहसील क्षेत्र के चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के भरहू खाता चौरे बाजार गांव में मवेशी चराने गए 18 वर्षीय युवक पर हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
घटना कारित करने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। घटना का कारण पता नहीं चल सका।
घायल युवक काफी समय तक बेहोशी की हालत में खेत में पड़ा रहा। खेत को गए ग्रामीणों द्वारा युवक को बेहोशी की हालत में लहूलुहान देखकर उसके घर पर सूचना दी गई।
घायल युवक को एंबुलेंस से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पीड़ित पक्ष द्वारा आरोपी के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। घटना रविवार शाम की बताई जाती है