×

हत्या का प्रयास करने वाले बीकापुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष सिंह सहित चार आरोपी गिरफ्तार

हत्या का प्रयास करने वाले बीकापुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष सिंह सहित चार आरोपी गिरफ्तार

अयोध्या। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भिनगा धर्मेन्द्र कुमार सिंह टीम के साथ शनिवार को क्षेत्र में वांछितों की तलाश में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी बीकापुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष सिंह पुत्र प्रताप नारायण निवासी बबुरिया कौधा थाना बीकापुर जनपद अयोध्या, सदानंद सिंह पुत्र पेंच बहादुर सिंह निवासी खेमापुर थाना अहिरौली जनपद अंबेडकरनगर, अदनान खान पुत्र अनीश खान निवासी मिर्जापुर माफी थाना कोतवाली अयोध्या व अनीश खान पुत्र शरीफ खान निवासी मिर्जापुर माफी थाना कोतवाली अयोध्या को भिनगा दहाना के आगे सिरसिया रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया।

सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।कोतवाल ने बताया कि शुक्रवार को संजय कुमार पुत्र मानसिंह निवासी कुंवरपुर थाना तालग्राम जनपद कन्नौज की ओर से तहरीर दी थी।


तहरीर में बताया था कि वह और उनका साथी ड्राइवर जीवन राम पुत्र अर्जुन निवासी राजापुर बागवाली कॉलोनी थाना कबीर नगर जनपद गाजियाबाद की ओर से ग्राम टिटिहिरिया थाना सिरसिया स्थित प्लांट से एसईडब्ल्यू कंपनी का माल ट्रक पर लादकर दिल्ली ले जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी भिनगा कस्बे से पहले स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो आरोपियों ने ओवरटेक करके ट्रकों को रोक लिया।

इसके बाद उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए गला दबाकर हत्या का प्रयास किया गया। तहरीर के आधार आरोपियों के विरुद्ध वांछित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ उपनिरीक्षक योगेश कुमार सिंह, आरक्षी भगवती प्रसाद, वीरेंद्र यादव व प्रमोद कुमार शामिल रहे।

Share this story