अयोध्या में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते किसान की मौत
Tue, 26 Jul 20221658814782956

खेत में गिरे बिजली के तार से किसान की मौत
अयोध्या जनपद के बीकापुर क्षेत्र के बोदहरी गांव में बीती रात 9.30 बजे खेत में सिंचाई को जा रहे 45 वर्षीय किसान अनंत राम साहू की दर्दनाक मौत हो गई है।
विद्युत विभाग यदि समय से जीत जाता और गिरे हुए विद्युत वायर को जोड़ देता तो शायद इस तरह की घटना ना घटित हो पाती लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक किसान को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा बताया जाता है।
मृतक अनंत राम (45) रात में अपने खेत जा रहा था व्हा पर बिजली का तार टूट कर गिरा था उसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है।
मृतक किसान के 04 बच्चे है। घटना की सूचना पाकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गांव में मातम छाया हुआ है।