सी.सी.टी.एन.एस में अयोध्या पुलिस को प्रदेश में प्राप्त हुआ 7वां रैंक

अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद अयोध्या प्रशांत वर्मा के निर्देशन में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) में जनपदीय पुलिस प्रदेश के टॉप-10 जिलों में शामिल हुआ है।
प्रदेश में जनपद अयोध्या पुलिस को सीसीटीएनएस की माह अक्टूबर की रैंकिंग में 7वां स्थान प्राप्त हुआ है। इसमें कई बिन्दुओं जैसे एफआईआर, गिरफ्तारी, संपत्ति जब्ती, आरोप पत्र, आनलाइन शिकायतें, आनलाइन चरित्र आदि कार्यों की समीक्षा की जाती है।
जनपद के थानों पर नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर/आरक्षियों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है जिसके सापेक्ष जनपदीय पुलिस को प्रदेश में 7वां स्थान प्राप्त हुआ है।
सीसीटीएनएस के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर संतोष कुमार यादव व थानों के सीसीटीएनएस कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना कर एसएसपी, अयोध्या ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
यह भी पढ़े:-
अयोध्या: जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने श्रद्धा को दी श्रद्धांजलि, कहा- फास्ट्र ट्रैक काेर्ट में हाे सुनवाई, हत्यारे को मिले फांसी की सजा
अयोध्या। आचार्य पीठ तपस्वीजी की छावनी, रामघाट पीठाधीश्वर जगद्गुरू परमहंस आचार्य ने शनिवार को अपने आश्रम पर सनातनी बेटी श्रद्धा काे श्रद्धांजलि दी। उन्होंने श्रद्धा की आत्म शांति के लिए दाे मिनट का माैन भी रखा।
परमहंस आचार्य ने कहा कि जिस तरह से एक जिहादी ने सनातनी बेटी श्रद्धा के 35 टुकड़े करके उसे यत्र-तत्र फेंका। इससे भारतीय संस्कृति पर प्रश्न चिंह खड़ा हाे गया है। मानवता शर्मसार हाे गई है। भारत में जहां बेटियाें काे देवी स्वरूप मानकर पूजा किया जाता है।
उसी भारत में इतनी तेजी के साथ लव जेहाद बढ़ रहा है। अपना नाम, पहचान छिपाकर हिंदू, बहन, बेटियाें काे फंसा लेंगे। उसके बाद उनका शव कहीं सूटकेस में मिल रहा है। ताे कहीं उनकाे नाले में फेंक दिया जा रहा है।
कहीं उनके टुकड़े हाे रहे हैं। अगर लव जेहाद खत्म नही हुआ और इस पर काेई सख्त कानून नही बना। ताे मैं संकल्प लेता हूं कि लव जेहाद काे समाप्त करने के लिए यदि कानून काे हाथ में लेना पड़ा। ताे हम कानून काे हाथ में लेंगे।
लेकिन अब बेटियाें के टुकड़े नही हाेने देंगे। न देश का टुकड़ा हाेगा और न ही बेटियों के टुकड़े हाेंगे। बल्कि जाे बेटियाें का टुकड़ा करने वाले लाेग हैं।
उनका टुकड़ा करने के लिए अब संत समाज हथियार उठायेगा। मेरी मांग है कि बेटी श्रद्धा मर्डर केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक काेर्ट में करके उसके कातिल काे फांसी की सजा दी जाए।
उन्होंने कहा कि हम वसुधैव कुटुम्बकम का भाव रखने वाले सनातनी धर्माचार्य हैं। पूरा विश्व हमारा परिवार है। किसी भी बहन, बेटी के साथ इस तरह की अमानवीय घटना हाेगी। ताे उसे न्याय दिलाने के लिए पहले हम संवैधानिक प्रयास करेंगे।
अगर संवैधानिक दायरे में देर हाेगी। ताे फिर हम कानून हाथ में लेंगे। इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय भी माैजूद रहे।