×

Ayodhya News: तारुन सपा कार्यालय पर पूर्व मंत्री व कटेहरी विधायक लालजी वर्मा ने बैठक कर कार्यकर्ताओं के साथ बनाई रणनीति

Ayodhya News: तारुन सपा कार्यालय पर पूर्व मंत्री व कटेहरी विधायक लालजी वर्मा ने बैठक कर कार्यकर्ताओं के साथ बनाई रणनीति

तारुन/अयोध्या। आगामी 30 जनवरी को होने वाले स्नातक एमएलसी चुनाव गोरखपुर अयोध्या को लेकर विधानसभा गोसाईं गंज के अंतर्गत तारुन बाजार में शुक्रवार को सपा कार्यालय पर पूर्व मंत्री, वर्तमान कटेहरी विधायक व सपा  चुनाव प्रभारी अंबेडकर नगर लोक सभा लालजी वर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया।

बैठक के दौरान उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष सहित बूथ अध्यक्षों को सपा प्रत्याशी को जीत हासिल कराने के लिए रणजीत भी तैयार किया ।

बैठक में प्रभारी विधायक लालजी वर्मा ने बताया कि फैजाबाद में 18 बूथों पर 14345 मतदाता मतदान करेंगे वही अंबेडकरनगर जनपद के कुल 13 बूथ पर 14 हजार के आसपास मतदाता मतदान करेंगे ।

इस दौरान बूथ अध्यक्षों को पंपलेट भी वितरित किया गया जिससे कि वे अपने अपने क्षेत्र के लोगों से संपर्क कर सपा एमएलसी को मतदान कर जीत सुनिश्चित कराएं।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सिया राम निषाद, के के सिंह,  भारत वर्मा नीरज सिंह शिवपूजन यादव, शिवम् सिंह, भारत यादव, भगवत यादव , चन्द्रभान वर्मा , जिला पंचायत सदस्य मनोज वर्मा, अजीत पटेल, सुनील सिंह, सूरज पांडेय, हरिराम वनवासी, नगेंद्र,  सहित शामिल रहे । 

Share this story