×

Ayodhya News: पात्रता की श्रेणी में होने के बावजूद नहीं मिल रहा आवास, जर्जर मकान में रहने को मजबूर गरीब परिवार

Ayodhya News: पात्रता की श्रेणी में होने के बावजूद नहीं मिल रहा आवास, जर्जर मकान में रहने को मजबूर गरीब परिवार


बीकापुर/अयोध्या। तहसील अंतर्गत विकास खण्ड हरिंग्टन गंज क्षेत्र के गंगापुर रमाऊपुर गांव निवासी सुनील कुमार का परिवार एक जर्जर कच्चे मकान मे भगवान भरोसे रहकर गरीबी में मेहनत मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण कर रहा है।

पीड़ित सुनील कुमार ने बताया कि सन् 2018 से आवास की मांग किया जा रहा है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। उनके आवेदन-पत्र रद्दी की टोकरी में डाल दिये जाते हैं। विकास खंड कर्मियों द्वारा आवेदन-पत्र खारिज कर दिया जाता है।

सुनील के माता-पिता की मृत्यु लगभग दो दशक पूर्व हो चुकी है। तीन भाईयों के बीच लगभग डेढ़ वीघा खेत इनके हिस्से में मिला है। जर्जर मकान गिरने के कगार पर है।

सुनील ने बताया कि उनके बड़े भाई के हिस्से में बने पक्के कमरों को सुनील का घर दिखा कर आवेदन खारिज कर दिया जाता है।

उन्होंने जन सुनवाई तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कर निष्पक्ष जांच के उपरांत आवास दिलाये जाने की मांग की है।

Share this story