गोसाईगंज विधायक अभय सिंह की हत्या के लिए क्षेत्र में रुके लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर की मौजूदगी पर बोले अभय सिंह सीएम से करेंगे शिकायत

अयोध्या। सिद्धू मूसे वाला की हत्या में शामिल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सूटर की अयोध्या जनपद के गोसाईगंज विधायक अभय सिंह हत्या की सुपारी लेकर कई महीनों से मौजूदगी से जहां अयोध्या जनपद की पुलिस बेखबर रही । वही एसटीएफ की छापेमारी के उपरांत खुलासा होने पर हड़कंप मच गया है । राजनीति में हड़कंप सा मच गया है ।
बताया गया है कि देश के टॉप शूटरों की जिले में सक्रियता से अभय सिंह ने अपनी जान का खतरा बताया है और मीडिया के सामने अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप 11 महीने तक जेल में बंद रहने बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर छूटे पूर्व गोसाईगंज विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी और जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर लगाने के साथ लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों को आश्रय देने का आरोप देवगढ़ निवासी विकास सिंह पर लगाया है । जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर करते हुए मामले में एसआईटी गठित कर जांच कराने की बात भी कही है ।
अयोध्या: बरसात से गन्ने और धान की फसल को हुआ फायदा, सब्जी की फसल को नुकसान
भारतीय किसान यूनियन अयोध्या जनपद के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बनाए गए अरविंद गोस्वामी, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
तारुन/ अयोध्या। ररभारतीय किसान यूनियन टिकैत अयोध्या जिला इकाई की बैठक के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री घनश्याम वर्मा के प्रस्ताव पर जिलाध्यक्ष अयोध्या सूर्यनाथ वर्मा ने अरविंद गिरी को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है ।
अरविंद गिरी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मनोनीत होते ही कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । जिले में किसान यूनियन के पुराने नेताओं में शुमार अरविंद गिरी कार्यकर्ताओं के हर सुख दुख में शामिल होते हुए उनकी हक की लड़ाई में सदैव तैयार रहते हैं ।
किसान यूनियन के लल्लू उपाध्याय, राजमणि दुबे, रामजीत, इसरार मोहम्मद सहित कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है ।
इसकी जानकारी देते हुए अरविंद गिरी ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दिशा निर्देश पर उन्हें जिलाध्यक्ष द्वारा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है । हम अपनी ईमानदारी के साथ हर कार्यकर्ताओं पर हो रहे जोर जुल्म के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे ।
अयोध्या: थानाध्यक्ष तारुन आशीष कुमार राय के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन
तारुन/अयोध्याा। तारुन थाने में थानाध्यक्ष तारुन आशीष कुमार राय के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन मंगलवार की शाम को किया गया । बैठक में पहुंचे प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी आशीष निगम ने मौजूद दुर्गा पूजा, रामलीला आयोजकों से रुबरु होते हुए बताया कि लाउडस्पीकर पर सिर्फ भक्ति गाने ही बजेंगे । 10 बजे रात के बाद शासन के आदेशानुसार डीजे बंद रहेंगे । अराजकतत्वों पर वालंटियर्स की नजर रहनी चाहिए ।
महिला संबंधित अपराध न घटित हो इसके लिए आयोजक मंडल के वालंटियर्स सचेत रहें । पुलिस टीम भी गस्त पर रहेगी । जो थोडे़ समय के अंतराल पर क्षेत्र केे पंडालों आयोजन स्थल पर भ्रमण करती रहेगी ।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही होगी । सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट दिखने पर स्वयं टिप्पणी न करें पुलिस को सूचित करें ।
बैठक में नायब तहसीलदार गरिमा वर्मा, चौकी इंचार्ज गयासपुर चंद्रशेखर सिंह, चौकी इंचार्ज रामपुर भगन अभिनंदन पांडेय उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह सहित पुलिस और जनता में प्रधान राम कुमार, प्रधान नूर मोहम्मद, बुलेट सिंह, जीत राम यादव सहित क्षेत्र के प्रधान, पीस कमेटी सदस्य, आयोजक सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें । अंत में थानाध्यक्ष तारुन आशीष कुमार राय ने मौजूद लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।