×

Ayodhya News: प्रापर्टी डीलर को धमकी देकर पांच लाख रुपये के रंगदारी माँगने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

today latest news, ayodhya crime news, ayodhya police news, ayodhya samachar, ayodhya today news, ayodhya dm news, ayodhya news,ayodhya,ayodhya ram mandir,ayodhya ram mandir news,ram mandir ayodhya,ram mandir in ayodhya,ayodhya news live,ayodhya news today,ayodhya ram temple,ayodhya viral news,ram mandir ayodhya construction update,viral news of ayodhya,अयोध्या crime

अयोध्या। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, मुनिराज  द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी रूदौली।

 

सत्येन्द्र भूषण तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष पटरंगा, ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 सुदर्शन प्रसाद आर्य , का0 अमरेश यादव का0 सौरव कुमार के थाना पटरंगा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 95/2023 धारा 386,506 भादवि0 मे वांछित चल रहे। अभियुक्त अश्वनी कुमार यादव पुत्र रामसजीवन यादव को मुखविर की सूचना के आधार पर दिनांक 15.05.2023 को 21.30 बजे दुल्लापुर मोड़ निकट मवई चौराहा से पुलिस टीम द्वारा सफलता पूर्वक गिरफ्तार किया गया है ।

 

पंजीकृत अभियोग में उल्लेखित आरोपो के अनुसार अभियुक्त अश्वनी कुमार उपरोक्त के द्वारा वादी से ग्राम नेवरा एवं रानीमऊ में प्रापर्टी को लेकर साढे तीन लाख रुपये धमकी देकर वसूली की गयी थी एवं मवई चौराहे के निकट एक जमीन के सौदेबाजी को लेकर अभियुक्त के द्वारा धमकी देकर पांच लाख रुपये की मांग की जा रही थी।

 

जिसमे अभियुक्त के द्वारा वादी मुकदमा को धमकी दिया कि पांच लाख रुपये रंगदारी के रुप मे नही दिये तो मवई चौराहे पर आग लगवाकर कानपुर बना दूंगा। उक्त घटना के सम्बन्ध मे वादी मुकदमा के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो से शिकायत की गयी जिसमे प्रथम दृष्टया जांचोपरान्त मामला सत्य पाये जाने पर अभियोग पंजीकृत किये जाने का निर्देश दिया गया था।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

 

जिसके क्रम मे दिनांक 08.05.2023 को थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत होकर विवेचना प्रारम्भ की गयी। विवेचना के दौरान उपलब्ध साक्ष्यो के आधार पर अभियुक्त अश्वनी कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय लोगो एवं पीड़ित द्वारा बताया गया कि अभियुक्त अश्वनी कुमार लोगो को धमकाकर ब्लैकमेलिंग करके पैसे की मांग करता है तथा न देने वालो के विरुद्ध अधिकारियो के समक्ष झूठी शिकायते करता है। तथा लोगो को उकसाकर अमादा फौजदारी करता है।

 

अपने ऊँचे रसूख के बल पर लोगो से जबरन धन उगाही करके अपने मंहगे शौक पालता है, और उसी के द्वारा अपना एक गैंग तैयार कर लोगो को ब्लैकमेल करता है व पुलिस प्रशासन के समक्ष शिकायत करने पर उनको जानमाल की धमकी देता है। अभियुक्त के विरुद्ध आरोपो के आधार पर साक्ष्य संकलित कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

 


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

1.अश्वनी कुमार यादव पुत्र रामसजीवन यादव निवासी ग्राम नेवरा थाना मवई जनपद अयोध्या 


बरामदगी का विवरण-  

1- VIVO- IMEI-869329053456532 

2. VIVO- IMEI – 867718057963630

3. एक अदद XUV नं0 – UP 41 BB 4300

गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1.ओमप्रकाश थानाध्यक्ष  थाना पटरंगा जनपद अयोध्या

2.उ0नि0 सुदर्शन प्रसाद आर्य थाना पटरंगा जनपद अयोध्या

3. का0 अमरेश यादव थाना पटरंगा जनपद अयोध्या

4.का0 सौरव कुमार थाना पटरंगा जनपद अयोध्या।

Share this story