×

Ayodhya News: ढाई कुंतल देशी घी व सोने चांदी से जड़ित वस्त्र बालकृष्ण कापसे ने ट्रस्ट के महामंत्री चम्पतराय को सौंपा

डीएफ़

Ayodhya News: अयोध्या भब्य श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे रामलला के भक्तों के द्वारा उपहार भेंट देने वालों का तांता लगा हुआ है नासिक येवला  से रामभक्त  बालकृष्ण कापसे जो कापसे फाउंडेशन आफ ग्रुप के चेयरमैन है वे अपने गुरु जगद्गुरु स्वामी रघुनाथ देशिक महराज की प्रेणना से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में होने वाली पहली आरती के लिए अपने गऊशाला से निर्मित शुद्घ देशी घी ढाई कुंतल व रामलला के दरबार के लिए सोने चांदी जड़ित वस्त्र श्रीराम राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महामंत्री चम्पतराय को सौंपा बालकृष्ण कापसे का बयान आगामी 22 जनवरी को जब प्रभु श्रीराम अपने भब्य रामलला के मंदिर में विराजेगें  तो उनकी पहली आरती हो वह उनके द्वारा दिये गए गऊ माता केशुद्ध देशी घी से आरती हो और उनकी संस्था दिब्यअंगों के द्वारा तैयार द्वारा तैयार किये गए सोने चांदी से जड़ित वस्त्रों को ही धारण करे रामलला ऐसी उनकी इच्छा है जिससे उनका जीवन धन्य हो जाये और उन्हें राम जी का शौभाग्य आशीर्वाद मिल जाये।

Share this story