×

अयोध्या में आचार संहिता लगते ही बेखौफ बदमाशों ने सर्राफा व्यवासाई पर किया फायर, क्षेत्र में मचा हड़कंप

अयोध्या में आचार संहिता लगते ही बेखौफ बदमाशों ने सर्राफा व्यवासाई पर किया फायर, क्षेत्र में मचा हड़कंप

एसएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

 अयोध्या | एक तरफ पूरे प्रदेश मे होने वाले 2022 के चुनाव को लेकर आचार संहिता लगते ही शासन प्रशासन अलर्ट पर हैं वहीं रूदौली नगर के सर्राफा व्यवसाई पर बदमाशों द्दारा लूट के इरादे से गोली मारने की घटना से रुदौली नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों हड़कम्प मच गया।घटना की लिखित तहरीर रुदौली नगर के मोहल्ला रसूल बक्स निवासी सर्राफा व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद सोनी पुत्र स्वर्गीय हनुमान प्रसाद सोनी ने रुदौली कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध दी है।

तहरीर के मुताबिक राजेन्द्र प्रसाद सोनी पुत्र हनोमान प्रसाद सोनी मिल्कीपुर तहसील के थाना खंडासा क्षेत्र के अमानीगंज बाजार में स्थित बब्बू सर्राफ़ की दुकान चला रहे हैं जो रविवार को लगभग सवा पांच बजे अपनी सर्राफा की दुकान बन्द करके अपने पुत्र उत्तम सोनी उर्फ सोनू के साथ अपने घर रुदौली वापस आ रहे थे जैसे ही वह मिर्जापुर गांव के तालाब के पास पहुंचे तभी पीछे उनका पीछा कर रहे बाइक सवार 3 बदमाशों ने उनको ओवरटेक किया वे जब तक कुछ समझ पाता उसके पहले ही बदमाशों ने उनपर पीछे से फायर झोंक दिया।

गोली व्यापारी को छूते हुए निकल गई वह बाल बाल बच गए अपने ऊपर हुई जान लेवा घटना से घबराए हुए व्यवासाई ने आनन-फानन में दूरभाष द्वारा रुदौली पुलिस को घटना की सूचना दी।घटना की सूचना मिलते कोतवाल रुदौली शशिकांत यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी की।पुलिस ने  घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद किया।वहीं घटना की सूचना मिलते ही देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डे,एसडीएम स्वप्निल यादव व सीओ सुरेंद्र कुमार तिवारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।घटना स्थल मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।दोषियो को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेगा और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

Share this story