×

अयोध्या में कलाकारों ने लंका दहन, विभीषण शरणागति, अंगद-रावण संवाद की प्रस्तुति की

रामलीला में लंका दहन व अंगद-रावण संवाद का हुआ मंचन

रुदौली/ अयोध्या | प्रतिनिधि के अनुसार जिले के रुदौली विकासखंड स्थित ग्रामसभा सरैठा में आयोजित ग्रामीण कलाकारों द्वारा भव्य श्री रामलीला कार्यक्रम में बीती रात्रि नौवें दिन लंका दहन, विभीषण शरणागति तथा अंगद रावण संवाद की प्रस्तुति की गई। जिसमें नल नील द्वारा सेतु का निर्माण किया गया तथा भगवान श्री राम व सुग्रीव सेना के साथ लंका जा पहुंचे। उधर हनुमान जी लंका पहुंचकर सीता की सुधि लेते हैं और अशोक वाटिका को तहस-नहस कर देते हैं।

कई राक्षसों को मार गिराते है कार्यक्रम में काफी लोग सम्मिलित हुए लखनऊ से चलकर आए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आरिफ ने पहुंचकर मंच के माध्यम से सभी कलाकारों तथा उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं दी उन्होंने बताया बहुत सुंदर कार्यक्रम चल रहा है इसका श्रेय सभी कलाकारों को जाता है।

कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली सरकार के पूर्व राज्य मंत्री रहे पंडित दयानंद शुक्ला के प्रतिनिधि अमित शुक्ला ग्राम प्रधान हंसराजपुर राजकुमार सिंह तथा अपने साथियों के पास पहुंच कर उन्होंने आशीर्वाद लिया तथा सभी आयोजकों उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं दी। आदर्श श्री रामलीला समिति सरैठा के अध्यक्ष पत्रकार नितेश सिंह ने सभी आगंतुकों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत सम्मान किया।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

Share this story