×

Agra News: मर्द को कपड़े की तरह बदलती है बेटी, वीडियो कॉल पर करती है अश्लील बातें, यह शिकायत लेकर थाने पहुंची मां

Agra News: आगरा में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां खुद एक मां ने अपनी बेटी की शर्मनाक करतूत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है। आरोप है कि बेटी वीडियो कॉलों पर गैर मर्दों से बात करती है। 

Agra News: आगरा में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां खुद एक मां ने अपनी बेटी की शर्मनाक करतूत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है। आरोप है कि बेटी वीडियो कॉलों पर गैर मर्दों से बात करती है। अश्लील हरकतें करती है और रात भर अपने घर से गायब भी रहती है। जिससे तंग आकर मां ने अपनी बेटी के खिलाफ ही पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करा दी।

पूरा मामला आगरा के थाना न्यू आगरा का है. जहां अपनी बेटी की शर्मनाक करतूतें पुलिस के आगे बयान की। मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी गैर मर्दों से बात करती है। रात को घूमने को लेकर मना करने पर और रोक टोक करने पर  वह उसे धमकी देती है। धमकियों से परेशान होकर मां पुलिस के पास जा पहुंची।

हर हफ्ते बदलती है कपड़ों की तरह मर्द


पीड़ित मां ने पुलिस को बताया कि पिछले 8 साल पहले उसकी बेटी किसी लड़के के साथ चली गई थी। बाद में कुछ दिनों के बाद वापस लौट आए. इस हरकत के बाद मां ने उसकी शादी कर दी। लेकिन वहां भी बात नहीं बनी और वह ससुराल छोड़कर कुछ ही समय बाद मायके आ गयी मायके में रहकर एक दूसरे लड़के के साथ फिर से भाग गई और 6 महीने के बाद लौटी।

जब यह जानकारी उसके पति को हुई तो उसने तलाक दे दिया.तलाक देने के बाद परेशान मां ने बेटी की दूसरी जगह पर फिर से शादी कर दी।लेकिन बाद वहां भी बात नहीं बनी 6 महीने बाद फिर से वह अपने घर लौट आई अब उसके एक बेटा भी है, इसके बाद भी वह नहीं सुधर रही।मां का आरोप है कि उसकी बेटी रात में लड़कों के साथ घूमती है, वीडियो कॉल करती है और वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें भी करती है।

बेटी की करतूत से मां की इज्जत हो रही तारतार


अपनी खुद की बेटी की इन करतूत की वजह से घर की इज्जत तार तार हो रही है। पीड़ित मां ने बताया कि बेटे की हरकतों से उनके बहू बेटे पर गलत असर पड़ रहा है। इतना ही नहीं अगर उसे रोकने टोकने की बात करते हैं तो वह झूठ मुक़द्दमे में फंसाने की धमकी देती है। अब ये मामला पुलिस तक पहुंच गया है और पुलिस इस पूरे केस की जांच करने में जुटी हुई है।

Share this story