×

चंदौली डीएम ईशा दुहन के निर्देशानुसार नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना, प्राकृतिक खेती के क्रियान्वयन हेतु बैठक संपन्न

चंदौली डीएम ईशा दुहन के निर्देशानुसार  नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना, प्राकृतिक खेती के क्रियान्वयन हेतु बैठक संपन्न 

चंदौली जिलाधिकारी  ईशा दुहन के निर्देशानुसार जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना अंतर्गत विकास खंड चहनिया एवं धानापुर में गठित 20 कलस्टर (1000 हेक्टेयर)गौ आधारित प्राकृतिक खेती के क्रियान्वयन हेतु अनुश्रवण एवं कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक संपन्न हुई।

जिसमें मृदा स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, मानव स्वास्थ्य संरक्षण हेतु खेती को रसायन युक्त, जहर मुक्त कृषि एवं टिकाऊ खेती कम लागत कृषि को बढ़ावा मिल सके इस उद्देश्य बैठक के दौरान विस्तार से चर्चा किया गया।

बैठक के दौरान उप कृषि निदेशक/ जिला कृषि अधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र, सहायक निदेशक मत्स्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share this story