×

'पिता के लिए बोझ हैं हम...' सर्द रात में कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर बैठीं दो बहनों की आपबीती

'पिता के लिए हम बोझ हैं...' सर्द रात में कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर चटाई बिछाकर बैठीं दो बहनें, सुनाई आपबीती

Collectorate Complex of Basti District News: उनका आरोप है कि उनके पिता उन्हें बोझ समझते हैं। वे उनकी पढ़ाई का खर्च नहीं उठा रहे। जिला प्रशासन को जब इसकी भनक लगी तो अधिकारी दोनों बेटियों की समस्या के निदान में लग गए।

 

Collectorate Complex of Basti District News: बस्ती जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हलचल मच गई, जब दो बहनें सर्द रात में डीएम कार्यालय के बाहर चटाई बिछाकर बैठ गईं और किताब पढ़ने लगीं। दुबौली दुबे की रहने वाली कविता और सविता नामक दो बहनों ने ऐसा इसलिए किया ताकि उनकी बात डीएम तक पहुंच सके।

 

 

 

दरअसल, कविता और सविता नामक बहनों का कहना है कि उनके पिता उन्हें बोझ समझने लगे हैं। बहनों ने बताया कि आए दिन उनके पिता उनसे मारपीट करते हैं और कहते हैं कि तुम दोनों हम पर बोझ हो। कविता और सविता का कहना है कि जब से उनके भाई की शादी हुई है, तभी से माता-पिता का मोह हम दोनों बहनों से भंग हो गया है।

 

 

 

इकलौते भाई की शादी के बाद से ही घर में कलेश मचा रहता है। रविवार की शाम तो हद ही हो गई, जब उनके पिता ने दोनों बहनों को सर्द रात में घर से बाहर निकाल दिया। वो भी दोनों बहनों की भाभी के कहने पर।

 

 

 

Share this story