×

Railway Line पर 6 घंटे तक हेडफोन तलाशते रहे RPF के जवान, युवक के ट्वीट ने बढ़ाई रेल मंत्रालय की परेशानी!

Railway Line पर 6 घंटे तक हेडफोन तलाशते रहे RPF के जवान, युवक के ट्वीट ने बढ़ाई रेल मंत्रालय की परेशानी! 

लखनऊ से अपने घर बलिया लौट रहे युवक का चलती ट्रेन से हेडफोन मंगलवार को हवा के झोंके से नीचे गिर गया। उसके बाद रेल यात्री ने तुरंत रेल मंत्रालय को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और मदद मांगी। करीब छह घंटे तक चली खोज के बाद रेल यात्री का हेडफोन मिला। फिर उसके एक मित्र को सुपुर्द कर दिया गया।


छपरा-लखनऊ ट्रेन संख्या 15054 से मंगलवार को बलिया के गड़वार क्षेत्र के पखनपुरा निवासी नीतीश यादव लखनऊ से बलिया आ रहे थे। चलती ट्रेन में गेट के पास खड़े सतीश का हेड फोन युसूफपुर और बलिया के बीच गिर गया। उसने रेलमंत्री के ट्विटर हैंडल पर टैग करते हुए मदद मांगी। 


रेल मंत्रालय ने इसकी जानकारी जोनल कार्यालय वाराणसी को भेजी। यहां से अधिकारियों के निर्देश पर गाजीपुर आरपीएफ हरकत में आई। गाजीपुर से लेकर युसूफपुर पुर तक रेलवे ट्रैक पर हेडफोन खोजना शुरू किया गया।

आरपीएफ के इंस्पेक्टर अमित राय ने बताया कि करीब छह घंटे तक ट्रैक सर्च किया, तब जाकर हेडफोन मिला। उसके बाद यात्री को हेडफोन मिलने की सूचना दी गई और उसके एक साथी को सौंप दिया गया।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

Share this story