उमेश पाल हत्याकांड: पांच लाख के ईनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर का मकान हुआ कुर्क
उमेश पाल हत्याकांड: पांच लाख के ईनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर का मकान हुआ कुर्क
प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 5 लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर के घर को शनिवार को पुलिस ने कुर्क कर दिया। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं। दोनों आरोपियों के ऊपर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम है। कुर्क की कार्रवाई का यह आदेश कोर्ट ने एक महीने पहले दिया था।
मालूम हो कि उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी और फरार चल रहे पांच लाख रुपये के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर का मकान शनिवार को कुर्क कर दिया गया। पुलिस ने मुनादी कराकर गुड्डू मुस्लिम का चकिया के चकनिरातुल स्थित मकान और साबिर का पुरामुफ्ती इलाके के बमरौली में मरियाडीह गांव स्थित मकान को कुर्क करने की कार्रवाई की है।
दोनों आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम प्रयागराज की पुलिस ने घोषित किया है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही दोनों फरार चल रहे हैं। कोर्ट ने कुर्की के लिए यह आदेश जारी किया था। जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की।
गुड्डू मुस्लिम के पास हैं दो मकान
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम का मकान शहर के दो स्थानों चकिया के चकनिरातुल और शिवकुटी इलाके के लाला की सराय में बना हुआ है। उमेश पाल की हत्या के बाद से ही दोनों घरों में ताला बंद पड़ा है। दोनों घरो में कोई नहीं है। पुलिस ने दोनों मकानों पर कुर्की की नोटिस चस्पा किया है।
इससे पहले आठ अगस्त को दोनों घरों पर नोटिस चस्पा किया गया था। गुड्डू मुस्लिम ने चकिया तिराहे पर स्थित चिकन और मटन की दुकान बिना किसी आदेश के खोल ली थी। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इस दुकान को सील किया था। जिसके बाद इस पर ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा की गई थी। इसके बाद दुकान को खोल लिया गया था। आनन फानन में दुकान को बंद कराकर फिर नोटिस चस्पा किया गया था।
यह भी पढ़ें
Today Gold Price In India:भारत मे आज 02 दिसम्बर को सोने के दाम,आज का सोने का भाव
Aaj Ka Rashifal : सिंह और मकर राशि वालों के लिए दिन रहेगा खर्चों भरा, पढ़ें दैनिक राशिफल
आत्महत्या के लिये उकसाने, वाला विजय बहादुर गिरफ्तार..
चंदौली पुलिस की बड़ी सफलता,चोरी के स्कॉर्पियो और अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार..
