×

झूसी रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक के पास में मिला सूरज वर्मा का लहूलुहान शव

झूसी रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक के पास में मिला सूरज वर्मा का लहूलुहान शव

प्रयागराज। सूरज वर्मा पुत्र सिरपत वर्मा  उम्र 22 वर्ष निवासी नैका रात 10:00 बजे बिजली वायरिंग का कामअपने चाचा के  घर से कर के  बाहर निकला  फिर घर वापस नहीं आया पांच भाइयों में सबसे छोटाथा सूरज की अभी शादी नहीं हुई थी दो भाइयों के कुछ वर्ष पहले बीमारी से मौत हो चुकी थी तीसरे नंबर का भाई रंजीत रेलवे में नौकरी करता है और चौथे नंबर का भाई बाइक बनाने का काम करता है मां दुलारी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है और मां दुलारी देवी के बताने के अनुसार की शाम को 5:00 बजे किसी दूसरे की बाइक लेकर घर आया था।

काम करने के लिए बोलकर घर से निकला और फिर वह घर पर वापस नहीं आया और परिवार वालों की तरफ से किसी के ऊपर संदेह भी नहीं होने की बात कही जा रही है और यह हत्या है या आत्महत्या यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा घर वालों के अनुसार हत्या की बात कही जा रही है लेकिन अभी तक कुछ और किसी का नाम बोलने से इनकार कर रहे हैं पास में मोबाइल नहीं रखता था मोबाइल कुछ दिन पहले टूट जाने से घर वाले मोबाइल पर फोन करके कोई जानकारी नहीं ले सके।

Share this story

×