Pryagraj News: प्रयागराज त्रिवेणी संगम पर युवक ने आत्महत्या के लिए लगाया छलांग, जल पुलिस प्रभारी जनार्दन साहनी के नेतृत्व में गोताखोरों ने बचाया
प्रयागराज। दीपक मिश्रा 18 वर्ष पुत्र सतीश मिश्रा ग्राम विशंभरपुर पोस्ट अचलपुर अचलपुर पुलिस स्टेशन शाहदुला नगर जिला बलरामपुर का निवासी है। बचाव टीम में प्रभारी जल पुलिस जनार्दन प्रसाद साहनी, गोताखोर मनीष निषाद,गुड्डू निषाद, नवीन एवं अनिल निषाद ,रंजय , सोनू ,निरंजन निषाद ,आदि टीम ने गहरे नदी से निकाल करके सकुशल दारागंज थाना को सुपुर्द किया गया