×

Pryagraj News: प्रयागराज में झारखंड का युवक बाइक समेत बांध में समाया, भाई के आंखों के सामने बह गया, बचा नहीं पाए,जांच में जुटी पुलिस

Pryagraj News: प्रयागराज में झारखंड का युवक बाइक समेत बांध में समाया, भाई के आंखों के सामने बह गया, बचा नहीं पाए,जांच में जुटी पुलिस

प्रयागराज। मेजा में देवरी गुलेरिया बांध में आज दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में झारखंड के एक युवक की मौत हो गई। पवन तिरकी (22) नामक युवक बाइक चलाते समय बांध के पानी में डूब गया और घटना के चार घंटे बाद उसका शव बरामद किया गया।

पवन तिरकी मूलतः झारखंड जिला गुमला थाना डुमरी, बस्साटोली का निवासी था और अपने चचेरे भाई अनीश के साथ बांध घूमने आया था। अनीश ने बताया कि पवन ने उसे पानी के बाहर-बाहर पैदल चलने को कहा और खुद बाइक लेकर बांध पार करने के प्रयास में डूब गया।

Share this story