×

Pryagraj News: छतनाग रोड के चौड़ीकरण के कार्यों में हो रही है घोर लापरवाही पीडीए भी है बेपरवाह

Pryagraj News: छतनाग रोड के चौड़ीकरण के कार्यों में हो रही है घोर लापरवाही पीडीए भी है बेपरवाह

Pryagraj News: छतनाग रोड के चौड़ीकरण के कार्यों में हो रही है घोर लापरवाही पीडीए भी है बेपरवाह

प्रयागराज।  झूसी छतनाग रोड पर हो रहे कुंभ मेला चौड़ीकरण व सुंदरीकरण के कार्यों में घोर लापरवाही बरती जा रही है जिसमें बिजली विभाग व रोड के किनारे नालियों को बनाने से लेकर गड्ढे खोदने तक में सभी की लापरवाही देखी जा रही है जगह-जगह गिट्टी  गिरा कर रोड को जाम की स्थिति में ला दिया गया है आने जाने वालों के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है कई एक्सीडेंट भी हो चुके हैं जिस पर कोई भी जिम्मेदार अफसर सख्त कदम नहीं उठा रहा है बरसात नजदीक आ गया है नाली का मिलान  कहीं पर भी नहीं किया जा सका है।

Pryagraj News: छतनाग रोड के चौड़ीकरण के कार्यों में हो रही है घोर लापरवाही पीडीए भी है बेपरवाह

कि जिससे सभी के घरों का बरसात के पानी की निकासी की जा सके बरसात से पहले अगर नाली का कार्य पूरा नहीं किया गया तो स्थानीय लोगों का बरसात का पानी सभी के घरों में भरा रहेगा नाली के बना देने पर कहीं-कहीं पर नाली में  बरसात होने के कारण पानी से भर गए हैं जिसकी निकासी नहीं हो पा रही है पानी में कीड़े व मोहलों  मे बदबू फैल रहा  जिससे बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है कार्य की धीमी गति से चलने के कारण स्थानीय लोगों का जीना दुश्वार हो गया है कई शिकायतों के बावजूद भी ना तो कार्य में तेजी दिखाई दी ना ही कोई जिम्मेदार अफसर कार्य को पूरा करने का समय भी नजदीक आ गया है लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी एक भी खंभे को नहीं हटा पाया है।

Share this story