×

Prayagraj News: प्रयागराज मंदिर के बाहर महिला से हुआ था दुष्कम, पुलिस ने तीन आरोपियों को भेजा जेल

Prayagraj News: प्रयागराज मंदिर के बाहर महिला से हुआ था दुष्कम, पुलिस ने तीन आरोपियों को भेजा जेल

Prayagraj News: प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर के बाहर सो रही मानसिक रूप से कमजोर 22 वर्षीय महिला से सिर्फ छेड़छाड़ ही नहीं बल्कि दुष्करम भी हुआ था सीसीटीवी फुटेज  से पड़ताल में यह बात सामने आने के बाद शनिवार को पुलिस ने मुकदमा दुष्कर्म की धारा से तरसेम कर लिया साथ ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया घटना 6 सितंबर की रात 12:00 बजे हुई थी जिसके संबंध में एक दिन पहले ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। 

मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में भी ले लिया था उनसे पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज की गहनता से पड़ताल में पता चला कि आरोपियों में से दो मंटू कुमार शाबान ने मंदिर के बाहर सो रही महिला से दुष्कर्म किया था वहीं उनका एक साथी फैसल बाइक पर खड़ा होकर रेकी करता रहा। 

इसी दौरान महिला ने शोर मचाया तो आरोपी भाग निकले गिरफ्तार आरोपियों में से एक वेल्डिंग मिस्त्री का काम करता है, जबकि अन्य दो कोई काम नहीं करते कीडगंज थाना अध्यक्ष अनिल भगत ने बताया कि तीनों आरोपियों को कोर्ट की अनुमति से जेल भेज दिया गया इस मामले में कीडगंज एसो की सक्रियता का नतीजा रहा कि आरोपी कुछ ही घंटे के भीतर दबोच लिए गए। 

घटना की सूचना शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे के करीब उन्हें मिली इस पर उन्होंने फौरन ही मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और फुटेज  आसपास के दुकानदारों से पूछताछ में पर्याप्त साक्ष मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया रात में ही आरोपी हीरासत में ले लिए गए उन जिनसे पूछताछ के बाद मुकदमा दुष्कर्म की धारा में तस्मील कर आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए।

Share this story