×

Prayagraj News: प्रयागराज झूंसी थाना अंतर्गत चोरों ने किया ऑल्टो कार की बैट्री चोरी

Prayagraj News: प्रयागराज झूंसी थाना अंतर्गत चोरों ने किया ऑल्टो कार की बैट्री चोरी

Prayagraj News: प्रयागराज झूसी थाना अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी में घनश्याम पांडे कि चोरों ने ऑल्टो कार 800LXI/ UP 70BK8606 रोज की तरह बगल के गली में ही खड़ी करते थे और 9 तारीख की रात को चोरों ने कार का बोनट हटाकर उसमें लगी बैटरी को चोरी कर ले गए घनश्याम पांडे की जानकारी के अनुसार उनके साथ एक साल में दूसरी घटना है। 

चोरों ने ऐसा ही अंजाम पहले भी दे चुके हैं झूसी में आए दिन चोरियां बढ़ती जा रही हैं अभी तक घरों और दरवाजा का ताला तोड़कर चोरी करने की वारदात  काफी तेज हो गई थी। 

इस समय घर के बाहर  खड़ी गाड़ियों को भी चोरों ने महफूज नहीं रहने दिया और अब तो बैटरी भी चोरियां कर रहे हैं।  अगर इस पर नजदीकी पुलिस कर मुस्तादी से जांच कर इसकी कार्रवाई नहीं किया तो चोरों का आए दिन हौसले बुलंद होते रहेंगे और चोरियां करने में कोई कोताही ही नहीं बरतेगे। 

Share this story