×

Prayagraj News: प्रयागराज छतनाग झूसी में अज्ञात बदमाश द्वारा सत्यपाल उर्फ बाबा लाल भारतीय की गोली मारकर की गई हत्या

pryagraj

Prayagraj News:प्रयागराज थाना झूसी छतनाग मिलन चौराहे के पास मेले पार्किंग दीनानाथ यादव पान की दुकान के सामने अज्ञात बदमाशों के द्वारा सत्यपाल ऊर्फ बाबा लाल भारतीय पुत्र स्वर्गीय हजारीलाल भारतीय निवासी नैका जो अपने बाइक up70AR1592/हीरो स्प्लेंडर से सुबह तकरीबन 7:30 बजे छतनाग गंगा घाट पर स्नान करने के लिए जा रहे थे तभी पान की दुकान के सामने अज्ञात बदमाश द्वारा सर पर गोली मार देने से उनकी तत्काल मौके पर ही मौत हो गई घटनास्थल से तकरीबन 100 मीटर दूर हमलावर की स्प्लेंडर बाइक पड़ी हुई थी।

 

जिसका नंबरup70ga8472/पड़ी हुई थी और वहां पर मौजूद लोगों द्वारा तुरंत तत्काल घटना की जानकारी थाना झूसी को हुई मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल की जांच पड़ताल में जुट गई मौके पर ग्रामीण स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगे जो मौके पर पहचान बाबा लाल भारतीय पुत्र हजारीलाल भारतीय नैका निवासी के रूप में पहचान हुई परिवार में घटना को सुनते ही हलचल मच गई और परिवार में उनकी पत्नी दीपमाला व उनके दो बेटे हैं बड़े बेटे का नाम हिमांशु जिनकी उम्र तकरीबन 16 वर्ष छोटे बेटे का नाम हिमशिखर जिनकी उम्र तकरीबन 14 वर्ष है।

 

बाबा लाल के माता-पिता की पहले से ही मृत्यु हो चुकी है बाबा लाल तीन भाइयों में सबसे छोटे थे पहले भाई का नाम पृथ्वी पाल दूसरे रामपाल घर में जानकारी के अनुसार कुछ जमीनी विवाद पहले से चल रहा था जिससे लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया घर वालों की तरफ से लिखित तहरीर थाने झूसी को दी गई है खबर लिखे जाने तक की अभी फिर दर्ज नहीं की गई थी झूसी पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज भी सुरक्षित कर लिया गया है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है अभी इसके लिए कुछ हमलावर के बयान सामने नहीं आए हैं
 

Share this story