×

Prayagraj News: प्रयागराज में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Prayagraj News: प्रयागराज में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

 

Prayagraj News: प्रयागराज गंगानगर के हडीया थाना क्षेत्र के हडिया फ्लाईओवर पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई बाइक सवार पर दूसरा युवा गंभीर रूप से घायल हो गया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद घायल दूसरे को अस्पताल भिजवाया गया। 

 

घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर करीब 3:45 बजे झूंसी निवासी दो युवक स्प्लेंडर बाइक यूपी 70जीएच 31 29 से  हडीया में किसी गांव में अपने बुआ के यहां अपने बहन की शादी का कार्ड देने के लिए पहुंचने वाले ही थे की हंडिया फ्लाई ओवर के ऊपर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।  

Prayagraj News: प्रयागराज में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों उछलकर दूर जा गीरे देवेंद्र उर्फ बंटू 28 वर्ष पुत्र बच्चू निवासी ग्राम कनिहार झूसी प्रयागराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दूसरा साथी बलराम 26 वर्ष पुत्र पारस निवासी कनिहार झूंसी गंभीर रूप से घायल हो गया। 

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई घायल को तत्काल अस्पताल भेजा गया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुटी हुई है। 

Share this story