×

Prayagraj News: छठां ’’राष्ट्रीय पोषण माह’’ सितम्बर-2023 के आयोजन की मुख्य थीम में गोद भराई व अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन

prayagraj news, prayagraj hindi news, prayagraj today news, prayagraj samachar,prayagraj today news in hindi, prayagraj today hindi news,prayagraj latest news

प्रयागराज। सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत’’ के अन्तर्गत मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रदेश स्तर पर मंगलवार को लोक भवन ओडिटोरियममें राष्ट्रीय पोषण माह से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन, मुख्यमंत्री कार्यालय के यू-ट्यूब चैनल तथा सोशल मीडिया के हैंण्डल से किया गया। जनपद प्रयागराज में कार्यक्रम का सचिव प्रसारण समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों, विकास खण्डों एवं जनपद स्तर पर किया गया।

 

जनपद स्तर पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विकास भवन के सभागार में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला कृषि अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रसारण के समाप्ति पर 05 गर्भवती महिलाओं (अंजली, श्रुति, नीतू, रिंकी, रोशनी) की गोदभराई की गई एवं 06 माह पूर्ण लाभार्थियों (दिब्यांशी, सोम, रिद्धि, कृष्णा, नायरा) का अन्नप्राशन किया गया।

 

prayagraj news, prayagraj hindi news, prayagraj today news, prayagraj samachar,prayagraj today news in hindi, prayagraj today hindi news,prayagraj latest news

उक्त कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह के द्वारा पोषण माह में आयोजित किए जाने वाले थीम आधारित प्रभावी स्तनपान व सम्पूरक आहार, स्वस्थ बालक स्पर्धा, पोषण भी पढ़ाई भी, मिशन लाइफ के माध्यम से पोषण में सुधार, मेरी माटी मेरा देश एवं एनीमिया स्तर में सुधार हेतु परीक्षण, उपचार व संवाद गतिविधियों को प्रचार-प्रसार एवं समुदाय की भागेदारी को जोड़ते हुए ’सुपोषण भारत’ (कुपोषण मुक्त भारत) के लक्ष्य को प्राप्त करने के संबंध में बताया गया।


मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश की प्रेरणा से बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय कोरांव विकास खण्ड कोरांव, जनपद प्रयागराज का शिलान्यास राजमणि कोल विधायक कोरांव द्वारा किया गया, जिसकी कार्यदायी संस्था यू0पी0पी0सी0एल0 है।विधायक द्वारा 05 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं 06 माह पूर्ण 05 बच्चों का अन्नप्राशन भी किया गया। जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गोदभराई/अन्नप्राशन, पोषण माह सम्बन्धित वीडियों का प्रसारण, कुपोषित श्रेणी से सामान्य श्रेणी मे परिवर्तित बच्चों के अभिभावकों का सम्मान, स्वस्थ्य बालक, बालिका प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर प्रथम श्रीमती संजिता सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर द्वितीय श्री ओम प्रकाश यादव, शहर परियोजना की समस्त मुख्य सेविकायें सहित लाभार्थियों के परिवारजन  उपस्थित रहे।

Share this story