×

Prayagraj News: ट्रेन से कटकर दरोगा की मौत, चलती ट्रेन से उतरते समय हुई दुर्घटना

prayagraj news, prayagraj hindi news, prayagraj today news, prayagraj samachar, prayagraj today news in hindi, prayagraj today hindi news, prayagraj latest news, prayagraj chunav news, prayagraj nikay chunav list, prayagraj breaking news, prayagraj nagar nikay chunav, prayagraj bjp news, prayagraj election, prayagraj election news

प्रयागराज। फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर एक दरोगा की दर्दनाक मौत हो गई बताया जाता है कि चलती ट्रेन से उतरने के दौरान यह हादसा हुआ है जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना की सूचना पर परिवार के लोग रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए होलागढ़ थाना क्षेत्र के न्यायपूर्ण निवासी दया नाथ द्विवेदी पुलिस विभाग में उप निरीक्षक पद पर तैनात थे वर्तमान में उनकी तैनाती लखीमपुर खीरी जिले में थी।

बुधवार को वह घर आ रहे थे ट्रेन फाफामऊ स्टेशन पर पहुंची थी कि वह चलती ट्रेन से ही नीचे उतरने लगे इसी दौरान पैर फिसलने के कारण व ट्रेन के नीचे आ गए इससे उनका एक हाथ और एक पैर कट गया ख़ून अधिक बह जाने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना पाकर परिवार के लोग रोते बिलखते हुए स्टेशन पर पहुंच गए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share this story

×