Prayagraj News: वेतन न मिलने से परेशान शिक्षक और कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, कार्यवाहक रजिस्ट्रार ने दिया इस्तीफा
Prayagraj News: वेतन न मिलने से परेशान शिक्षक और कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, कार्यवाहक रजिस्ट्रार ने दिया इस्तीफा
Prayagraj News: दस माह से वेतन न मिलने से परेशान शुआटस में शिक्षक और कर्मचारी रजिस्ट्रार और कुलपति कार्यालय पर ताला जड़कर प्रदर्शन कर रहे। वेतन को लेकर कई चक्रो में विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन से बातचीत हो चुकी है।
वहीं कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन और तालाबंदी को देखते हुए शुआट्स के कार्यवाहक रजिस्ट्रार डॉक्टर सी जॉन वेस्ले ने इस्तीफा दे दिया।मालूम हो कि मंडलायुक्त के नेतृत्व में प्रबंधन ने नौ दिसंबर तक वेतन देने का वादा किया था। इस पर दोनों पक्षों में सहमति बन गई थी।
बच्चों से सेमेस्टर की फीस जमा करने के बाद भी वेतन नहीं दिया गया। साथ ही छह दिसंबर से परीक्षा कराने की घोषणा कर दी, जिससे शिक्षक और कर्मचारियों ने परीक्षा कराने में असमर्थता व्यक्त करते हुए बुधवार को विश्वविद्यालय के सभी कार्यालय पर ताला लगा दिया। साथ ही घूम-घूम कर नारेबाजी करने लगे।
कर्मचारियों का तेवर देखकर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बच्चों की परीक्षा का समय 11 दिसंबर कर दिया। साथ ही अगले सेमेस्टर की फीस को 15 दिसंबर तक जमा करने का नोटिस जारी कर दिया, जिससे छात्रों में भी असंतोष बढ़ रहा है। वहीं शुआट्स के कार्यवाहक रजिस्ट्रार डॉक्टर सी जॉन वेस्ले ने दिया इस्तीफा। उन्होंने कार्यवाहक कुलपति डॉक्टर रेनु प्रसाद को अपना इस्तीफा मेल किया है।
< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >कार्यवाहक रजिस्ट्रार के इस्तीफा देने के बाद। डॉ विश्व स्वरूप मेहरा को नया रजिस्ट्रार बनाया गया है। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों और शिक्षक से नये कार्यवाहक रजिस्ट्रार ने प्रबंधन से बातचीत करने के लिए दो घंटे का समय मांगा है।
यह भी पढ़े
Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और मकर राशि वालों को मिल सकती है खुशखबरी, पढ़ें दैनिक राशिफल
Varanasi News: खूबसूरती पर कालिख, डीजल से चलने वाली नावों बनारस के घाटो को कर रही कालीख
Chandauli News: चोरो का आतंक ताला तोड़कर आभूषण चुरा ले गए चोर
Today Gold Price In India:भारत मे आज 06 दिसम्बर को सोने के दाम,आज का सोने का भाव?
Weather Update: प्रयागराज में कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक, साइक्लोन ने गिराया 6 डिग्री पारा
Rail News: यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दे अयोध्या रूट की 16 ट्रेनें निरस्त, कई ट्रेनों के बदले रूट
Kanpur News: स्कूल में छात्राओं से लगवाया जाता है झाड़ू, झाड़ू लगाते वीडियो वायरल