×

Prayagraj News: जानलेवा हमला करने वाले सातिर वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार व एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद

vv

Prayagraj News: जानलेवा हमला करने वाले सातिर वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार व एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद 


 पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों व प्रदेश स्तरीय चिन्हित माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त नगर व सहायक पुलिस आयुक्त झूसी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 संतोष कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना झूसी में पंजीकृत मु0अ0सं0- 316/2023 धारा 307/323/386/427/506/ 504/34 भादस व 3/25 Arms. Act. से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण

(1) राघवेन्द्र उर्फ बऊ यादव पुत्र जबर सिंह यादव, निवासी नारायणदास का पूरा थाना झूसी प्रयागराज उम्र करीब 24 वर्ष (2) शुभम आदित्य उर्फ अभिमन्यु पुत्र छोटेलाल निवासी आवास विकास कालोनी योजना

02 झूसी थाना झूसी प्रयागराज उम्र करीब 27 वर्ष को आज दिनांक 13.01.2024 को प्रातः 07.00 बजे कनिहार रोड स्थित बगिया के पास के पास से अभियुक्त अभि० राघवेन्द्र उर्फ बऊ यादव व शुभम आदित्य उर्फ अभिमन्यु उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। दौराने गिरफ्तारी अभियुक्त राघवेन्द्र उर्फ बऊ यादव उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण अभि० बऊ यादव उपरोक्त एक अपराधिक व सातिर प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो दिनांक 24.07.2023 को अपने साथियो के साथ मिलकर एकराय होकर अवैध असलहा से लैस होकर वादी मुकदमा के रेस्टोरेन्ट में घुस कर वादी को जान से मारने की नियत से फायर करना एवं रेस्टोरेंट में तोड फोड करना एवं वादी के होटल के कर्मचारीगण को भी लात घूसे व कुर्सी से मारने पीटने एवं 50,000/- रंगदारी मांगना न देने पर गाली गुप्ता देते हुए जान से मारन की धमकी देने के सम्बन्ध में वादी सौरभ जयसवाल पुत्र कमलेशचन्द्र जयसवाल निवासी 5बी/3 लीलापुर रोड त्रिवेणीपुरम थाना झूसी जनपद प्रयागराज के तहरीरी सूचना पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।

अभियुक्तगण राधेवेन्द्र उर्फ बऊ यादव व शुभम आदित्य उर्फ अभिमन्यु उपरोक्त को आज दिनांक 13.01.2024 को नियमानुसार गिरफ्तार कर अभि० राघवेन्द्र उर्फ बऊ यादव उपरोक्त के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया तथा अभियुक्तगण उपरोक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

1. राघवेन्द्र उर्फ बऊ यादव पुत्र जबर सिंह यादव, निवासी नारायणदास का पूरा थाना झूसी प्रयागराज उम्र करीब 24 वर्ष

2. शुभम आदित्य उर्फ अभिमन्यु पुत्र छोटेलाल निवासी आवास विकास कालोनी योजना 02 झूसी थाना झुंसी प्रयागराज उम्र करीब 27 वर्ष

अपराधिक इतिहास का विवरण- अभि० राघवेन्द्र उर्फ बऊ यादव 

1. मु0अ0सं0-452/22, धारा- 286 भादसं, थाना झूसी।

2. मु0अ0सं0-522/20, धारा 147/148/323/324/386504/506 भादसं, थाना झूसी 3. मु0अ0सं0-605/20, धारा 504/506 भादसं, थाना मूंसी।

4. मु0अ0सं0-860/19, धारा-323 भादसं, थाना झुंसी।

5. मु0अ0सं0-624/2022 धारा- 4/5 EXP(S) ACT. थाना झुंसी ।

6. मु0अ0सं0-57/2023, धारा- 4/5 EXP(S) ACT. थाना झुंसी।

 अपराधिक इतिहास का विवरण- अभि० शुभम आदित्य उर्फ अभिमन्यु- निल बरामदगी

एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूर 315 बोर- अभि० राघवेन्द्र के पास से

 गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1. उ0नि0 संतोष कुमार सिंह, चौकी प्रभारी चमनगंज, थाना झुंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2. उ0नि0 अजीत यादव, थाना झूसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।

3. उ0नि0 विपिन कुमार यादव, थाना झुंसी कमिश्ररेट प्रयागराज।

4. का0 अभिषेक सिंह, थाना झूसी कमिश्नरेट प्रयागराज।

Share this story

×