×

Prayagraj news: घर में गृह प्रवेश की तैयारी, तभी हुआ कुछ ऐसा मातम में बदला जश्न का महोल...

Prayagraj news: घर में गृह प्रवेश की तैयारी, तभी हुआ कुछ ऐसा मातम में बदला जश्न का महोल...
गंगा नहाने गए दो चचेरे भाई डूबे एक का शव बरामद, एक की तलाश जारी...

प्रयागराज। गंगानगर के हंडिया थाना क्षेत्र के अमिलौटी गांव में गंगा स्नान करने गए दो चचेरे भाई गहरे पानी में समा गए। घाट पर मवेशी चरा रहे युवक ने दोनों को बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक किशोर का शव बरामद कर लिया। दूसरे की तलाश जारी है। एनडीआरएफ की टीम को मंगलवार बुलाया गया है।

अमिलौटी गांव के रहने वाले राकेश पांडेय और राजेश पांडेय सगे भाई हैं। राकेश परिवार के साथ कोलकाता में रहकर नौकरी करते हैं, जबकि राजेश प्रयागराज में प्राइवेट वाहन चलाते हैं। सोमवार को इनके नवनिर्मित भवन का गृह प्रवेश था। राकेश कोलकाता से सपरिवार गांव आए थे। सुबह से गृह प्रवेश की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान राकेश का लड़का उत्कर्ष (14) और राजेश का लड़का पीयूष (12) घर पर बिना किसी को बताए अमिलौटी के डमरूपुर गंगा घाट पर नहाने चले गए।

स्नान करते समय उत्कर्ष गहरे पानी में चला गया। उसको डूबते देख पीयूष ने बचाने का प्रयास किया तो वह भी पानी में समा गया। घाट के किनारे मवेशी चरा रहे युवक ने दोनों को डूबते देखा तो गंगा में छलांग लगा दी और दोनों को बचाने का प्रयास करने लगा, लेकिन सफलता नहीं मिली। भागकर वह गांव पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी।

गोताखोरों ने पहुंचकर खोजबीन शुरू की तो उत्कर्ष का शव बरामद हो गया। पीयूष का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मंगलवार को एनडीआरएफ टीम को बुलाया है। घटना के बाद घाट पर भारी भीड़ जुटी रही। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। सारी खुशियां गम में बदल गईं। 

Prayagraj news: घर में गृह प्रवेश की तैयारी, तभी हुआ कुछ ऐसा मातम में बदला जश्न का महोल...  https://livebharatnews.in/uttar-pradesh/Prayagraj/prayagraj-news-preparations-for-housewarming-in-the-house/cid15620063.htm

मंगलवार को है पीयूष का जन्मदिन

गंगा में समाने वाले पीयूष का जन्मदिन मंगलवार को है। गृह प्रवेश के साथ जन्मदिन की भी तैयारी चल रही थी। अचानक दोनों के डूबने की खबर से परिवार में गम का माहौल छा गया। दोनों दो-दो भाई हैं। दोनों भाइयों में छोटे हैं। परिजनों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भी आखें नम हो गईं। 

गृह प्रवेश की खुशी बदल गई मातम में

सोमवार को गृह प्रवेश कार्यक्रम के लिए परिवार और रिश्तेदार खुशी के माहौल में घर पर जुटे हुए थे। दोनों चचेरे सगे भाइयों की गंगा में डूबने की घटना से खुशियां मातम में बदल गई। पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। घटना की सूचना मिलते ही हंडिया कोतवाल बृजकिशोर गौतम पुलिस बल सहित गंगा घाट पर पहुंच गए।

उत्कर्ष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तथा पीयूष की तलाश के लिए उन्होंने एनडीआरएफ टीम को सूचना दे दी है। मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर पीयूष को खोजने में जुटी। 

 

Share this story

×