×

Prayagraj News: विधिक सेवा दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के साथ लोगों को किया गया जागरूक

Prayagraj News: विधिक सेवा दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के साथ लोगों को किया गया जागरूक

Prayagraj News: दिनांक 9.11.2023 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्य बीबीक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,संतोष राय के आदेशानुसार प्रातः 11:00 बजे ग्राम नैका महीन, गंगादीप कॉलोनी ,झूंसी व ग्राम पंचायत भवन लीलापुर कला फूलपुर प्रयागराज में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुभाष चंद्र मौर्य की अध्यक्षता में किया गया।


सर्वप्रथम प्रातः 11:00 बजे ग्राम नैका महीन में आयोजित विधि की साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में यूनाइटेड लॉ कॉलेज झलवा प्रयागराज के छात्र-छात्राओं द्वारा गांव के लोगों को डोर टू डोर जाकर विधिक दिवस के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें विधिक जानकारी प्रदान की गई छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन करते हुए गांव के लोगों को जागरूक किया गया। तत्पश्चात ग्राम पंचायत भवन, लीलापुर कला में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुभाष चंद्र मौर्य द्वारा उपस्थित जनमानस व नेहरू ग्राम भारती डीम्ड यूनिवर्सिटी के विधि छात्र-छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों मध्यस्थता केंद्र ,लोक अदालत, लीगल एड डिफेंस काउंसिल व विधि दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

गौरव सिंह डिप्टी क लीगल डिफेंस काउंसिल द्वारा उपस्थित जनमानस व छात्र-छात्राओं को विधि दिवस की उपयोगिता के बारे में बताते हुए उनकी समस्याओं को सुना तथा उसका निराकरण किया। लवलेश त्रिपाठी डिप्टी  डिफेंस काउंसिल द्वारा महिलाओं से संबंधित कानून के विषय में उपस्थित जनमानस को विस्तृत रूप से बताया गया।

इस अवसर पर श्रवण कुमार दुबे प्राचार्य यूनाइटेड लॉ कॉलेज, दिलीप कुमार प्राचार्य नेहरू ग्राम भारती डीम्ड यूनिवर्सिटी उपस्थित रहे। यह जानकारी सुभाष चंद्र मौर्य सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई।

Share this story