Prayagraj News: शनि अमावस्या के पावन पर्व पर मुट्ठीगंज हटिया में हवन पूजन का भव्य आयोजन

प्रयागराज। मुट्ठीगंज हटिया में भक्त जनों के द्वारा प्राचीन शनि देव के मंदिर पर विगत कई वर्षों की तरह शनि अमावस्या के पर्व पर शनि भगवान की सिंगार हवन पूजन का आयोजन किया।
बहुत ही आस्था भक्ति के साथ रविशंकर जी महाराज दरियाबाद के पीठाधीश्वर की मौजूदगी में इस कार्यक्रम के मुख्य संचालक सुभाष केसरवानी, विनीत केसरवानी, संजय चौरसिया, रितेश केसरवानी, हितेश वर्मा, सभी भक्तगण मिलकर इस भव्य कार्यक्रम को विगत वर्षों की भांति भक्ति भाव से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Share this story
×