×

Prayagraj News: प्रयागराज में नवनिर्वाचित महापौर और पार्षद पद का शपथ समारोह संपन्न

prayagraj news,hindi news,latest news,up news,prayagraj,live news,prayagraj latest news,prayagraj news today,prayagraj news in hindi,news,today news,uttar pradesh news,up news today,prayagraj breaking news,prayagraj accident news,latest hindi news

प्रयागराज। नवनिर्वाचित महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,सांसद फूलपुर  केसरी देवी पटेल व प्रयागराज के कई माननीय सम्मानित  विधायक व सांसद जिला अध्यक्ष बीजेपी के समेत कई पार्टी सदस्य कार्यकारिणी गण की उपस्थिति में आज 1: 00बजे केपी कॉलेज ग्राउंड में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के पहुंचने के बाद कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया गया जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, केसरी देवी पटेल सांसद फूलपुर  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुरू किया गया।


जिलाधिकारी प्रयागराज संजय कुमार खत्री के द्वारा एक स्मृति चिन्ह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को और महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी को भेंट किया गया मंच पर मौजूद पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी के द्वारा नगर निगम प्रयागराज के रीति-रिवाजों के अनुसार नवनिर्वाचित महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी को एक चांदी के गदा  देकर कार्यकारिणी का दायित्व सौंपा गया इसके बाद बारी-बारी से सभी पार्षद अपने अपने वार्डों में काम करने के दायित्व को शपथ के माध्यम से भगवान को साक्षी मानकर शपथ ग्रहण किया।

काफी संख्या में भीड़ के पी कॉलेज ग्राउंड पर उपस्थित रहे सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद व्यवस्था भी किए गए थे पुलिस प्रशासन ड्रोन की माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे इसी बीच सपथ समारोह पर शपथ लेने के बाद हमारी मुलाकात वार्ड 45 छतनाग से नवनिर्वाचित पार्षद शिव नारायण यादव घून्नू भैया से मुलाकात हुई।

जिस पर उन्होंने शपथ लेने के बाद में विकास और कार्यों के विषय में अपने क्षेत्र के लिए हमारे चैनल के माध्यम से संदेश भी दिया इसी के साथ शपथ समारोह का भव्य आयोजन बहुत ही उत्साह पूर्व रहा समर्थकों की काफी भीड़ रही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के जयकारे गणेश चंद उमेश केसरवानी के जयकारे जय श्री राम के नारों के साथ केपी ग्राउंड जयकारों से गूंजाय मान रहा

Share this story