×

Prayagraj News: पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ दर्जनों वार कर किया लहूलुहान, इलाज के दौरान मौत

Prayagraj News: पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ दर्जनों वार कर किया लहूलुहान, इलाज के दौरान मौत

Prayagraj News: प्रयागराज झूसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत छतनाग रोड के सरायतकी में सोमवार की सुबह ससुराल मैं पति ने पत्नी नीलम मिश्रा को चाकू से गोंद गोंद कर जख्मी कर दिया था  आरोपी ने पत्नी के पेट और गले पर चाकू से 16 वार  किया चीख सुनकर नहा रहे नीलम के बड़े भाई ने उसकी जान बचाई विवाहिता को गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया बुधवार की सुबह नीलम की मौत हो गई पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने विवाहिता के भाई की तहरीर पर आरोपी पति समेत अन्य ससुरालीयों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। 

चतनाग रोड सरायतकी  निवासी नीलम मिश्रा का विवाह तकरीबन 13 साल पहले थरवई थाना क्षेत्र के सिंगरामऊ निवासी देवनाथ मिश्रा के बेटे आशीष के साथ हुआ था पति से नीलम को बेटी गुनगुन 12 वर्ष कलश 10 वर्ष का बेटा युवराज 5 वर्ष का है मायके वालों के मुताबिक विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे विवाह के करीब डेढ़ साल तक नीलम मायके में ही रही इसके बाद दोनों वह ससुराल गई 5 दिन पहले वह फिर मायके आई थी नेहा के बड़े भाई राजेंद्र पांडे ने बताया कि 18 अगस्त को उसका देवर दीपक मिश्रा मायके छोड़ गया था। 

सोमवार की सुबह नेहा अपने मायके के पिछले कमरे में सो रही थी इसी बीच सुबह तकरीबन 8:30 बजे उसका पति आशीष बाइक से ससुराल पहुंचा उसे वक्त राजेंद्र घर के सामने एक पान की दुकान पर खड़े थे बहनोई के घर आने पर वह भी पीछे-पीछे चले आए राजेंद्र ने बहनोई आशीष का पैर छुए लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया राजेंद्र बाथरूम में नहाने चले गए आशीष  कमरे में पहुंचा और सो रही पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया उसने पत्नी के पेट और गर्दन पर 16 वार किया बहन की चीख पुकार सुनकर नहा रहे बड़े भाई राजेंद्र  ने बहनोई आशीष को चाकू समेत दबोच लिया घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को चाकू समेत गिरफ्तार कर लिया घायल नीलम को उपचार के लिए एसआरएन में भर्ती कराया गया उसकी हालत देर रात बिगड़ गई बुधवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला करने की आरोपी पति आशीष मिश्रा को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं था। 

झूसी थाने के लॉकअप में बैठकर वह जोर-जोर से ठहाके मार कर हंसता रहा अचानक उसकी हंसी सुनकर पुलिस वाले भी अचंभे  में पड़ गए इंस्पेक्टर वैभव सिंह ने बताया की पत्नी से अनबन के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है पत्नी पर जानलेवा हमले की आरोपी पति आशीष मिश्रा के साथ ही पुलिस ने ससुर देवनाथ मिश्रा उर्फ साधु सास रीता मिश्रा देवर दीपक मिश्रा सूरज और देवरानी रंजना के खिलाफ हत्या के प्रयास दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है मृतक नीलम मिश्रा की घर वालों की तरफ से अंतिम संस्कार कर दिया गया है। 

Share this story