×

Prayagraj News: बैंक ऑफ इंडिया के अंदर ही बाप-बेटों से 37000 रुपये की हुई टप्पेबाजी

Prayagraj News: बैंक ऑफ इंडिया के अंदर ही बाप-बेटों से 37000 रुपये की हुई टप्पेबाजी

Prayagraj News: प्रयागराज झूसी चश्मा घर के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया के कैंपस के अंदर ही शिवम कुमार यादव पुत्र द्वारिका प्रसाद यादव  निवासी महीन गांव वार्ड संख्या 45 आज अपने पुत्र के साथ बैंक आफ इंडिया गए पैसे निकालने के लिए जहां कैश काउंटर के पास ही दो टप्पे बाज ने पहले से ही रेकी कर रहे थे और द्वारका प्रसाद द्वारा ₹100000 की कैश की निकासी की जाती है और वहीं पर मौजूद टप्पेबाज के द्वारा कहा जाता है कि आप अपना कैश गिन लीजिए द्वारिका प्रसाद के अनुसार कैश को गिना जाने लगता है और दोनों बाप बेटे पैसे को गिनने लगते हैं 50 50 हजार की दो गड्डी ₹100000 जब ₹50000 की गिनती द्वारिका प्रसाद द्वारा पूरा कर लिया जाता है तो उसमें से मौजूद एक टप्पेबाज उस पैसे को शिवम के हाथ से छीन लेता है और उसमें से रबड़ बाहर करके कहता है एक नोट गड़बड़ है इसको जाकर बदल लीजिए तो द्वारिका प्रसाद जैसे ही उस नोट को बदलने के लिए जाते कैश काउंटर के पासजाते हैं। 

उसी समय दूसरा टप्पेवाज शिवम के हाथ से गिनते समय न जाने कब ₹37000 उसमें से गायब कर देता है और फिर जैसे ही शिवम को अंदेशा होता है कि हमारे साथ कुछ अनहोनी हो रही है उसी समय अपने पिताजी को बुलाने की सोचता है तभी पीछे से  दोनों पैसे को लेकर बैंक से बाहर हो जाते हैं यह सारी करतूत घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है और बैंक के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और उसकी पहचान उसकी जानकारी जुटा रही है शिवम और द्वारिका प्रसाद स्थानीय थाने पर जाकर अपनी तरफ से एक  लिखित तहरीर दे रहे हैं ताकि उस पर उन टप्पेबाजों पर उचित कार्रवाई हो सके और हमारा पैसा वापस मिल सके। 

Share this story