×

Prayagraj News: भव्य आतिथ्य एवं स्वागत के साथ आयोजित होगा काशी-तमिल संगमम् कार्यक्रम

Prayagraj News: प्रयागराज 19 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक विभिन्न तिथियों पर सदस्य दलों का होगा प्रयागराज आगमन तमिल संगमम् कार्यक्रम के तहत सदस्य दलों का प्रथम जत्था 19 दिसम्बर को पहुंचेगा प्रयागराज जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित

Prayagraj News: प्रयागराज 19 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक विभिन्न तिथियों पर सदस्य दलों का होगा प्रयागराज आगमन तमिल संगमम् कार्यक्रम के तहत सदस्य दलों का प्रथम जत्था 19 दिसम्बर को पहुंचेगा प्रयागराज जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित, भव्य एवं आकर्षक रूप से आयोजित कराने के लिए सभी सम्बंधित अधिकारियों को 18 दिसम्बर तक सभी व्यवस्थाओं/कार्यों को अनिवार्य रूप से पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम के आयोजन के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने 19 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले काशी-तमिल संगमम् कार्यक्रम को सुव्यवस्थित, भव्य एवं आकर्षक रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को उनसे सम्बंधित कार्यों/तैयारियों को 18 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। काशी-तमिल संगमम् का प्रथम दल 19 दिसम्बर को प्रयागराज आयेगा। इसके बाद 21, 23, 25, 27, 29 व 31 दिसम्बर को भी दल आयेंगे। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में आने वाले दलों का भव्य रूप से आतिथ्य एवं स्वागत करने के लिए कहा है।

उन्होंने संगम क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अवसर पर सुसज्जित बोटों, मोबाइल टाॅयलेट, पेयजल, पार्किंग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कराये जाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। प्रयागराज आगमन के अवसर पर टीम के सदस्य सर्वप्रथम संगम जायेंगे, वहां पर संगम स्नान, बोटिंग, लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन, श्री आदि शंकर विमान मंडपम मंदिर दर्शन, चन्द्रशेखर आजाद पार्क सहित अन्य स्थलों पर जायेंगे।


जिलाधिकारी ने काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम को सकुशल एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए मजिस्टेªटों सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के दायित्व निर्धारित किए है। जिलाधिकारी ने नगर निगम को संगम क्षेत्र में साफ-सफाई, मुख्य चिकित्साधिकारी को मेडिकल टीम तथा एम्बुलेंस की व्यवस्था, सुरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मिंयों के साथ ही महिला पुलिस कर्मिंयों की तैनाती भी करने के लिए कहा है।

जिलाधिकारी ने संगम पर पर्याप्त संख्या में नावों की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है साथ ही साथ उन्होंने तमिल भाषा के जानकार वालंटियर्स की भी व्यवस्था किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने कार्यक्रम के लिए यातायात, पार्किंग, बाॅर्डर स्कार्ट सहित सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर डीसीपी नगर दीपक भूकर, प्रभारी अधिकारी माघ मेला दयानन्द प्रसाद, एडीएम सिटी मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति जे0पी0 सिंह, सिटी मजिस्टेªट विनोद सिंह सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share this story