Prayagraj News: झूसी छतनाग में खनन माफियाओं के द्वारा अवैध मिट्टी का हो रहा कारोबार

Prayagraj News: झूसी छतनाग में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है खनन माफियाओं के द्वारा ट्रैक्टर से मिट्टी लादकर 12सौ से 1500 ₹ प्रति ट्रेक्टर का बेचने का सिलसिला जारी है स्थानीय पुलिस की सेटिंग का हवाला देकर लड़ने के लिए तैयार भी हो जाते हैं 16 साल की उम्र में ट्रैक्टर का ड्राइविंग करना कान में ईयर फोन हाथ में मोबाइल लेकर ट्रैक्टर को चलाना एक बहुत बडे मौत को दावत दे रहे हैं।
रात के अंधेरे से लेकर दिन के उजाले तक इनका कारोबार चलता रहता है बिना लाइट का ट्रैक्टर चलाना आप जरा ध्यान से इस ट्रैक्टर चालक को देखिए मात्र 16 साल की उम्र में यह ट्रैक्टर की ड्राइविंग कर रहा है और ट्रैक्टर में एक बाएं साइड की लाइट भी नहीं है ना तो कोई जिम्मेदारी है ना तो कोई इन पर लगाम लगाया जा रहा है सुबह 7:00 बजे से ही बच्चों का स्कूल का टाइमिंग आम लोगों का चलना दुभर हो गया है छोटे-छोटे सड़कों पर राजधानी के तरीके फराटे भरना तेज स्पीड से चलना एक बहुत बड़े हादसे की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
इन ट्रैक्टरों के चलते स्कूल के बच्चे एक दो बार हादसे का शिकार भी हो गए हैं इसी छतनाग रोड से लगभग 4 से 5 विद्यालय हैं जो सुबह 7:00 से 8:30 तक सड़कों पर सबसे ज्यादा भीड़ बढ़ जाता है समय रहते अगर इन पर उचित कार्रवाई नहीं किया गया तो एक बहुत बडा हादसा हो सकता है।