Prayagraj News: प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से अवैध निर्माण प्लाटिंग पर चलाया गया बुलडोजर

प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से आज दिनांक 21,08, 2023 को जोनल अधिकारी के नेतृत्व में जोन संख्या 1 उपजोन वन बी महगाव स्थित साइ ग्रीन ब्लॉक मोहिउद्दीनपुर महगाव उपरहार चायल प्रयागराज क्षेत्र के अंतर्गत अजय कुमार निषाद पुत्र ज्ञानेंद्र निषाद, प्रमोद तिवारी पुत्र चंदमौली तिवारी, मोहम्मद सलीम पुत्र स्वर्गीय आलम खान एवं चंद्रशेखर सिंह द्वारा लगभग 250 बीघा में अवैध प्लाटिंग कराए गए पीडीए की तरफ से धवसस्तीकरण किया गया।
अभी शेष बचे हुए अवैध प्लाट को अग्रिम तिथि नियत करते हुए ध्वस्त किया जाएगा। उपयुक्त कार्यवाही में जोनल अधिकारी के अतिरिक्त अवर अभियंता अशोक कुमार सिंह सुपरवाइजर थाना संदीपन घाट प्राधिकरण सचल दस्ता एवं पीडीए के प्रवर्तन दल टीम आदि उपस्थित रहे।
Share this story
×