×

प्रयागराज कोतवाली पुलिस ने चोरी के 10 मोटरसाइकिल, 1स्कूटी के साथ चार शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार...

Prayagraj Kotwali police arrested four vicious vehicle thieves along with 10 stolen motorcycles, 1 scooty...


प्रयागराज न्यूज़: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश व पर्यवेक्षण में प्रभारी थाना कोतवाली मुदित राय व उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सरोज अपराध शाखा के नेतृत्व में तैयार संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गुरुवार 16 फरवरी को दोपहर लगभग 3:00 बजे के आसपास जीआईसी स्कूल व रेलवे क्रॉसिंग के मध्य फ्लाईओवर के नीचे चार अभियुक्तों तरुण निषाद अभिषेक पासी रवि पाल और अब्दुल शेख उर्फ हुसैन को गिरफ्तार किया।

 

गिरफ्तार हुए अभियुक्त में तरुण निषाद अभिषेक पासी उमर पुर नीवा थाना धूमनगंज रवि पाल प्रेमनगर थाना कैंट इलाके का रहने वाला है चौथा अभियुक्त अब्दुल शेख उर्फ हुसैन पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन इलाके का रहने वाला है जिसका हाल पता जनपद के ही थाना करेली क्षेत्र के हड्डी गोदाम के पास में है गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिल एक स्कूटी एक अवैध देसी तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस 315 बोर ₹4000 नगद देशी बम बरामद किए गए।

 

 गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि इनके द्वारा योजनाबद्ध तरीके से जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों से मोटरसाइकिल की रेकी की जाती थी। 

इनमें से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल खड़ी करने वाले व्यक्ति का पीछा करता था वह अन्य दो अभियुक्तों द्वारा आसपास की रेकी की जाती थी, तथा चौथे अभियुक्त मोटर साइकिल चोरी की जाती थी।

 चोरी करने के उपरांत इन लोगों द्वारा मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट बदल दी जाती थी जिससे चोरी की हुई मोटरसाइकिल की पहचान ना हो सके गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संजय गुप्ता चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आकाश सचान चौकी प्रभारी बहादुरगंज कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह कांस्टेबल कांस्टेबल अनिल यादव थाना कोतवाली तथा अपराध शाखा से उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सरोज हेड कांस्टेबल सरोज सिंह कांस्टेबल अनुराग यादव कांस्टेबल मनोज कुमार कांस्टेबल सुनील यादव अपराध शाखा कमिश्नरेट प्रयागराज शामिल रहे। 

Share this story