×

Prayagraj News: दोना-पत्तल के गोदाम में लगी भयंकर आग, तीन झुलसे, बुझाने में जुटी अग्नि समन की टीम

Prayagraj News: दोना-पत्तल के गोदाम में लगी भयंकर आग, तीन झुलसे, बुझाने में जुटी अग्नि समन की टीम

Prayagraj News: प्रयागराज कोतवाली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास शनिवार को डिस्पोजल के दुकान में आग लग गई अत्यधिक भीड़ वाले इलाके में आग लगने सेअफरातफरी मच गई मोहल्ले के लोग आग बुझाने में जुटे रहे सूचना पाकर दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए आग की भयवक्ता को देखते हुए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर बुला ली गई दोपहर 11:30 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी थी दो का पानी खत्म हो गया था तीसरी आग बुझाने में जुटी रही सदमें से दुकान के स्वामी विनोद केसरवानी की अस्पताल में मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली इलाके के बहादुरगंज पुलिस चौकी के पास विनोद केसरवानी की अजय ट्रेडर्स के नाम से डिस्पोजल की बड़ी दुकान है यह दुकान काफी पुरानी है और सड़क के करीब 85 फीट अंदर तक गोदाम बनाया गया है दुकान पर विनोद के दो बेटे राजू और अनूप केसरी है अनूप इसी दुकान में माता-पिता पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं पत्नी और बच्चे कल ही रात में शहर से कटरा स्थित मायके चले गए थे अनूप अपने माता-पिता के साथ दुकान में ही थे कि सुबह 11:00 बजे सार्ट सर्किट से आग लग गई जब तक लोग समझ पाए आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 

Prayagraj News: दोना-पत्तल के गोदाम में लगी भयंकर आग, तीन झुलसे, बुझाने में जुटी अग्नि समन की टीम

परिजनों को स कुशल बाहर निकलने का प्रयास किया जाने लगा लेकिन विनोद केसरवानी घर से बाहर आने के लिए तैयार नहीं थे उनका कहना था कि उन्होंने खून पसीने से दुकान को खड़ा किया है वह इसी में जलकर मर जाएंगे लेकिन बाहर नहीं निकालेंगे किसी तरह उनको बाहर निकला गया सदमे के चलते अर्थ अचेत अवस्था में उन्हें और उनकी पत्नी को SRN अस्पताल में भर्ती कराया गया कुछ देर बाद विनोद केसरवानी की सदमे से मौत हो गई उनका बड़ा लड़का शहर के ही बरुआ घाट पर परिवार के साथ रहता है आग लगने से लाखों रुपए के डिस्पोजल क्वालिटी के दोना पत्तल गिलास चम्मच कटोरी समेत आदि कई सामान नष्ट हो गए दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई थी मुख्य अग्नि समन अधिकारी ने बताया कि आग बताशा मंडी बहादुरगंज जो ग्राउंड तीन फ्लोर का बना है जो डिस्पोजल कागज पत्तल दोना आदि का गोदाम बनाया गया है। 

आग नीचे से ऊपर सभी तल पर लगी थी जो भयंकर रूप से जल रही थी पूरे मकान में ज्वलनशील भंडारण था बस एक पतली सीरी जो आग से घीरी थी जिसमें द्वितीय तल पर पूरा परिवार रहता है जिसमें विनोद केसरवानी को रेस्क्यू करके उतारा गया साथ में अनूप केशरवानी और उनकी मां रानी केसरवानी को भी बचाया गया वहीं आग से झुलसे तीन लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया फायर ब्रिगेड टीम की आग बुझाने में जुटी रही तीन मंजिले मकान में आग सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर लगी बताशा मंडी में घनी आबादी के बीच यह मकान है जिसमें ऊपर दूसरे तल पर परिवार रहता है जबकि नीचे के तल पर और तीसरे जल पर दोना पत्तल का गोदाम बनाया गया थाआग तेजी से फैलने का यही कारण भी माना जा रहा है कि क्योंकि भारी मात्रा में दोना पत्तल स्टोर करके रखा गया था।
 

Share this story