×

prayagraj crime news: प्रयागराज फ्लैट के भीतर निर्वस्त्र महिला का मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

prayagraj crime news: Dead body of naked woman found inside Prayagraj flat, fear of murder after rape

प्रयागराज शहर के रामबाग इलाके में सुंदरम टावर के पास एक फ्लैट में महिला की हत्या कर दी गई है शव निर्वस्त्र हालत में मिला घटना की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया बड़ी संख्या में फोर्स के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची रामबाग इलाके में सुंदरम टावर के पास एक फ्लैट में महिला की हत्या कर दी गई स्व निर्वस्त्र हालत में मिला घटना की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया बड़ी संख्या में फोर्स के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर  गए फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर छानबीन की और जांच के लिए नमूने एकत्र किए महिला की उम्र 33 वर्ष के आसपास है। 

 

 

पड़ोसियों ने बताया कि बुधवार रात से ही फ्लैट से बदबू आ रही थी। बृहस्पतिवार दोपहर तक दुर्गंध तेज हो गई तो उन्होंने डॉक्टर मित्रा को सूचना दी। डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि दरवाजा भीतर से बंद था। कई बार आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने कोतवाली में सूचना दी।
 



मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने कटर मंगवाकर दरवाजे के आगे लगी जाली कटवाई और फिर दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुई। इस दौरान संगीता कमरे में निर्वस्त्र हाल में मृत पड़ी मिली। शव 10-12 दिन पुराना लग रहा था और इसमें कीड़े पड़ गए थे।

इसके बाद मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को मर्चरी भेजवा दिया। एसपी सिटी संतोष कुमार मीना ने बताया कि फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा किमौत कैसे हुई। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सर्जन का हैरान करने वाला जवाब, कहा-मृतका के पते-परिवार के बारे में जानकारी नहीं


इस घटना में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि सर्जन ने नाम छोड़कर मृतका के बारे में अन्य जानकारी होने की बात से इंकार कर दिया। कोतवाली प्रभारी एसआई मुदित राय के पूछने पर कहा कि वह सोनू सिंह के माध्यम से उनसे मिली थी। जिसके बाद उन्होंने उसे बतौर मेड फ्लैट में रख दिया था। वहीं रहकर वह सात-आठ वर्षों से फ्लैट की देखरेख करती थी। सर्जन की ओर से पुलिस को दी गई लिखित सूचना में भी यही बताया गया। एक और खास बात यह कि सर्जन सोनू सिंह के बारे में भी पुलिस को जानकारी नहीं दे पाए। फिलहाल देर रात तक जांच पड़ताल चलती रही।

हत्या की भी जताई जा रही आशंका

पुलिस पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कह रही है। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता। दरअसल, घटनास्थल पर खून भी बहा हुआ था जो कई दिन बीत जाने के कारण सूख गया था। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि शव के पास ही काफी मात्रा में बाल पड़े हुए थे। यह सिर के बाल लग रहे थे। सवाल यह है कि  सिर से बाल कैसे अलग हुए। हालांकि पुलिस का कहना है कि फ्लैट में भीतर जाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं। जबकि दरवाजा भीतर से बंद था।

पड़ोसी भी नहीं दे पाए कोई जानकारी

मामले में चौंकाने वाली बात यह भी रही कि अगल-बगल के फ्लैट में रहने वाले पड़ोसी भी मृतका के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाए। उनका कहना था कि मृतका कभी-कभी ही बाहर निकलती थी। फ्लैट में किसी को आते-जाते भी नहीं देखा। गौरतलब है कि दूसरे तल पर फ्लैट नंबर 2/2 में यह घटना हुई। इस तल पर कुल 16 फ्लैट हैं जिनमें लोग रहते हैं। लेकिन मृतका के बारे में कोई कुछ नहीं बता सका।
 



आईडी में भी परिजनों का जिक्र नहीं

पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान कमरे से एक लेडीज पर्स मिला है। इसमें एक कीपैड मोबाइल के अलावा आईडी प्रूफ था। लेकिन इसमें भी उसके परिजनों के नाम का कोई जिक्र नहीं था। इसमें मृतका का नाम लिखा था। पता लाउदर रोड रामबाग लिखा था। पुलिस कॉल हिस्ट्री खंगालने में जुटी रही।

मुख्यमंत्री ने 1295 करोड़ रूपये की 284 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास व प्रबुद्धजन सम्मेलन को किया सम्बोधित

मा0 मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थिंयों को वितरित किए चेक और आवास की चाभी

लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यों से प्रयागराज के विकास को मिलेगी गति

युवाओं केे स्वावलम्बन व स्वरोजगार के लिए सरकार ईमानदारी के साथ कर रही है कार्य

माफियाओं के साथ जीरो टाॅलरेंस की नीति के साथ की जा रही कार्रवाई

अभ्युदय योजना से लाखों युवाओं को करायी जा रही है प्रतियोगी परीक्षाओें की तैयारी

महाकुम्भ-2025 का और भी भव्य रूप से होगा आयोजन-मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0

 गरीबों को आवास, शौचालय, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, पानी व इलाज की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं-मा0 उपमुख्यमंत्री, श्री केशव प्रसाद मौर्य

डबल इंजन की सरकार से योजनाओं को गरीबों तक पहुचाने में मिली सफलता- मा0 उपमुख्यमंत्री, श्री बृजेश पाठक

Share this story