×

Prayagraj Chath Puja 2023: छठी मैया के व्रत के उपरांत महिलाओं ने बड़ी श्रद्धा पूर्ण सूर्य भगवान का अर्द्ध कर पूजन किया

Prayagraj Chath Puja 2023: प्रयागराज छतनाग घाट पर छठी मैया के व्रत के उपरांत महिलाओं ने श्रद्धा पूर्ण सूर्य भगवान का अर्द्ध देकर गंगा नदी के जल में श्रद्धा पूर्ण पूजन किया अपने पारिवारिक जन के साथ आए ब्रती महिलाएं टोकरी में फल फूल सामग्रियां साथ लेकर आए

Prayagraj Chath Puja 2023: छठी मैया के व्रत के उपरांत महिलाओं ने बड़ी श्रद्धा पूर्ण सूर्य भगवान का अर्द्ध कर पूजन किया

Prayagraj Chath Puja 2023: प्रयागराज छतनाग घाट पर छठी मैया के व्रत के उपरांत महिलाओं ने श्रद्धा पूर्ण सूर्य भगवान का अर्द्ध देकर गंगा नदी के जल में श्रद्धा पूर्ण पूजन किया अपने पारिवारिक जन के साथ,आए ब्रती महिलाएं टोकरी में फल फूल सामग्रियां साथ लेकर आए, बड़ी श्रद्धा पूर्ण सूर्य भगवान को पूजन करने के बाद अपने गंतव्य की ओर लौटते नजर आए। छतनाग घाट पर हर वर्ष की तरह काफी भीड़ होने के कारण पुलिस प्रशासन वा बिजली विभाग और नगर निगम सफाई कर्मी वा हेल्थ संबंधित एंबुलेंस डॉक्टरों की टीम की तैनाती की गई थी।

Prayagraj Chath Puja 2023: प्रयागराज छतनाग घाट पर छठी मैया के व्रत के उपरांत महिलाओं ने श्रद्धा पूर्ण सूर्य भगवान का अर्द्ध देकर गंगा नदी के जल में श्रद्धा पूर्ण पूजन किया अपने पारिवारिक जन के साथ आए ब्रती महिलाएं टोकरी में फल फूल सामग्रियां साथ लेकर आए

किसी भी भक्तों को कोई समस्याएं ना हो इसके लिए कई टीम निगरानी भी कर रही थी छतनाग वार्ड 45 से पार्षद शिवनारायण यादव घुन्नू की तरफ से भक्तो के लिए संगीत भक्ति गीत छठी मैया कि व अन्य संसाधनों की व्यवस्था की गई थी, मौके पर हालात का जायजा खुद शिवनारायण यादव घुनू पार्षद की देखरेख में हो रहा था। नगर निगमजोन 8की टीम वा बिजली विभाग की तरफ से घाट पर साफ सफाई व्यवस्थाएं वा लाइट की व्यवस्थाएं बहुत ही सुचारू रूप से की गई थी।

Share this story

×