Prayagraj News: प्रयागराज करछना थाना क्षेत्र अंतर्गत दबंगों ने एक व्यक्ति को पीट-पीट कर किया अधमरा, शिकायत दर्ज

प्रयागराज। करछना थाना क्षेत्र के रिपोर्टिंग चौकी भीरपुर के अंतर्गत कचरी गांव के समीप नास्ता करने रुके व्यक्ति को दबंगों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। कर्मा क्षेत्र के चिल्ली गांव निवासी दिलीप कुमार पटेल पुत्र दशरथ पटेल उम्र 30 वर्ष बीरपुर में कम्प्यूटर की दुकान चलाता है।
वह बीरपुर से शाम लगभग पांच के आसपास दुकान से कचरी गांव अपने मौसा के घर गया था। जिसके बाद वह मिर्जापुर हाईवे पर पहुंचा जहां कचरी गांव के ही कुछ लोग पहले से लाठी डंडे व लोहे की राड लेकर खड़े थे। दिलीप कुमार पटेल जैसे ही वहां पहुचा सभी ने उसे मारपीट करते हुए लहूलुहान कर दिया।
जिससे वह गाड़ी सहित जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद दबंगों ने दिलीप कुमार पटेल को पीट-पीटकर अधमरा कर फरार हो गए। मौके पर उपस्थित आस-पास के लोग पहुंचे तो पुलिस को सुचना देते हुए घायल को प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पीड़ित को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा और जांच में जुट गयी।