बसंत पंचमी के पावन पर्व पर महाकुम्भ प्रयागराज में स्व मुलायम सिंह यादव के कैम्प में नि:शुल्क यथार्थ गीता का वितरण

प्रयागराज। महाकुम्भ में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर महाकुम्भ प्रयागराज में स्व मुलायम सिंह यादव के कैम्प में स्वामी श्री अड़गड़ानंद महराज जी के द्वारा रचित यथार्थ गीता नि:शुल्क वितरण किया गया।
स्वामी जी के परमभक्त सुबेदार यादव के द्वारा यथार्थ गीता वितरण हुवा। हजारों श्रृद्धालूवों को नि:शुल्क यथार्थ गीता वितरण किया गया।
यथार्थ गीता के बारे में चर्चा करते हुवे श्रृद्धालूवों को बताएं कि जो यथार्थ गीता पडे़गा वो परमात्मा प्राप्ति का रास्ता पा जाएगा क्योंकि यथार्थ गीता आत्मा को परमात्मा से मिलाती हैं सुबेदार यादव का कहना है कि यथार्थ गीता के माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार प्रसार भी हो रहा हैं और यथार्थ गीता से मनुष्यों में एकता बना रहता हैं मानव जीवन को शुलभ करने के लिए सबसे फायदेमंद यथार्थ गीता हैं सुबेदार यादव यथार्थ गीता वितरण करने में सहयोग किएँ कमलेश पटेल, अजीत यादव, राजन भैया, सुनिल यादव, संतू यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।