झूसी छतनाग नागेश्वर घाट पर जूना अखाड़ा के महंत सहित गुरु पूर्णिमा पर स्नान कर कुंभ मेले का हुआ आगाज

प्रयागराज। झूसी छतनाग नागेश्वर घाट पर गुरु पूर्णिमा पर जूना अखाड़ा के महंत सहित कई संतों ने गंगा मां के पवन गंगा जल में डुबकी लगाई और इसी के साथ होने वाले आगामी महाकुंभ मेले का आगाज किया साथ में मौजूद वार्ड 45 छतनाग के पार्षद शिवनारायण यादव {घून्नू }जी महंत जी का आशीर्वाद लिया और और वहां पर मौजूद स्थानीय रमेश प्रजापति ने भी महाराज जी का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।
उनके साथ कई अधिकारी गण व स्थानीय लोग मौजूद रहे घाटों पर साफ सफाई की व्यवस्थाएं व स्वच्छ जल साफ सफाई से संबंधित अधिकारियों ने निर्देश दिया सुरक्षा दृष्टि से घाट पर पहले से ही जल पुलिस, व गोताखोर की टीम रंजय निषाद, सोनू निषाद, निरंजन निषाद, आदि लोगों की टीम को भी तैनात कर दिया गया था।
Share this story
×