प्रयागराज में दिनदहाड़े बदमाशों ने सर्राफ को तमंचा सटाकर की लाखों की लूट, मचा हड़कंप...
प्रयागराज के गंगानगर में दिनदहाड़े सर्राफ को तमंचा सटाकर बदमाशों ने लाखों की लूट की है। दिनदहाड़े बदमाशों ने तमंचा लगाकर कर सर्राफा व्यवसाई से लाखों का जेवरात लूट कर प्रतापगढ़ की ओर भाग गए। पुलिस बदमाशों का की तलाश में जुटी हुई है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम दादूंपुर निवासी जगदीश प्रसाद सोनी चौराहे पर राहुल ज्वैलर्स के नाम से अभूषण की दुकान किए हुए हैं।
बताया गया है कि सोमवार को दोपहर बाद बाइक सवार दो युवक आए बताया गया है कि उस समय जगदीश प्रसाद का पुत्र राहुल सोनी दुकान पर बैठा था। एक बाइक से दो बदमाश जेवरात खरीदने आए। जेवरात देखते देखते बदमाशों ने तमंचा लगाकर बन्दूक में रखा लगभग ढाई लाख का जेवरात लूट कर प्रतापगढ़ के ग्राम शेखूपुर की ओर भाग गए।
हालांकि ग्रामीणों ने बदमाशों का बहुत दूर तक पीछा किया लेकिन बदमाश गिरफ्त से दूर हो गए। सूचना पर पहुंची मऊआइमा पुलिस ने भुक्तभोगी को लेकर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। क्षेत्र में लगे सीसी कैमरे से बदमाशों की शिनाख्त के लिए पुलिस लगी हुई है। क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई घटना से दहशत व्याप्त है।
इंस्पेक्टर मऊआइमा वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि बदमाशों की तलाश में वह लगे हैं अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया जाएगा।