प्रयागराज में बाढ़ राहत सामग्री का जरूरतमंदों में किया गया वितरण

प्रयागराज। झूंसी के छतनाग वार्ड 45 स्थित एचएल इंटर कॉलेज में रविवार को गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को खाद्य पदार्थ, कम्बल और रोजमर्रा के उपयोग की आवश्यक सामग्री वितरित की गई। इसमें आटा, दाल और तेल जैसे जरूरी सामान शामिल थे।
यह राहत सामग्री सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी गई थी, लेकिन समय पर वितरण न हो पाने के कारण यह पहल स्थानीय लोकप्रिय पार्षद शिवनारायण यादव ‘घुन्नू’ और अशोक यादव ‘नेताजी’ के सानिध्य में की गई। दोनों नेताओं ने क्षेत्र की गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को बुलाकर सामग्री ससम्मान प्रदान की।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने पार्षद और अशोक यादव के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्य समाज में सहयोग और संवेदनशीलता की मिसाल पेश करते हैं।