प्रयागराज में दो बेटियों की चाकू से गोदकर हत्या के बाद पिता फांसी पर लटका, शहर के धूमनगंज में सनसनीखेज वारदात से फैली सनसनी
प्रयागराज। शहर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के रम्मन का पूरा में रविवार दोपहर दो मासूम बेटियों को चाकू से गोद कर मार डालने के बाद पिता फांसी पर लटक गया। दोपहर 2:30 बजे के करीब पत्नी बाजार से वापस आई तब उसे घटना की जानकारी हुई। मृतक लल्ला उर्फ मनीष पेंटिंग का काम करता था और रम्मन का पूरा में किराए के मकान में दो बेटियों और पत्नी के साथ रहता था।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर में पत्नी बाजार चली गई। 2:30 बजे के करीब वापस आई तो दरवाजा भीतर से बंद था। कई बार पुकारने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला तो उसने खिड़की से किसी तरह भीतर झांक कर देखा जहां दोनों बेटियां खून से लथपथ जमीन पर मृत पड़ी मिली और पति फांसी पर लटका था। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। डीसीपी दीपक भूकर का कहना है कि घटना की वजह अभी साफ नहीं है। पत्नी भी कुछ बता नहीं पा रही है। जाँच पड़ताल की जा रही है