×

प्रयागराज महाकुंभ से पहले एलोपीबाग फ्लाईओवर बनेगा फोरलेन, दिल्ली से तैयार होगी दोहरीकरण की डिजाइन

प्रयागराज महाकुंभ से पहले एलोपीबाग फ्लाईओवर बनेगा फोरलेन दिल्ली से तैयार होगी दोहरीकरण की डिजाइन


Prayagraj News: प्रयागराज महाकुंभ 2025 से पूर्व एलोपीबाग फ्लाईओवर की चौड़ीकरण बढ़ाई जाएगी इसे फोरलेन किया जाएगा चौड़ीकरण के लिए सेतु निगम ने सर्वे कर लिया है फ्लाईओवर के दोहरीकरण को सेतु निगम दिल्ली के विशेषज्ञों से डिजाइन बनवा रहा है जो 1 माह में तैयार हो जाएगी फिर डीपीआर बनेगा इसी के आधार पर बजट का निर्धारण होगा कुंभ 2013 में करीब 1 किलोमीटर के इस फ्लाईओवर पर आवागमन शुरू हुआ था।

निर्माण में करीब ₹360000000 का बजट खर्च हुआ था दोहरीकरण के लिए ₹500000000 बजट खर्च होने का अनुमान है और सरदार पटेल सेवा संस्थान के सामने से बांगड़ धर्मशाला के निकट तक बना है इससे झूसी से आवागमन करने वाले वाहनों के लिए सुविधा हो गई और हर्षवर्धन चौराहे पर जाम की समस्या भी खत्म हो गई लगभग इधर गीता निकेतन की तरफ से फ्लाईओवर हर्षवर्धन प्रतिमा के निकट मिलता है। 

शुरुआत में फ्लाईओवर से आवागमन सुगम हो गया था हालांकि वाहनों और ट्रैफिक बढ़ने के कारण अक्सर जाम लगता है जाम से लोग परेशान हैं इसलिए चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। 

निगम के परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि फ्लाईओवर की चौड़ाई बढ़ाने के लिए डिजाइन दिल्ली से बनवाई जा रही है तैयार होने के बाद चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी प्रयास होगा कि महाकुंभ के पूर्व कार्य पूरा हो जाए

Share this story