पुनः सावन मास लगते ही शिवालयों पर उमड़ी भक्तों की भीड़

प्रयागराज। पुनः सावन मास लगते ही कांवरियों की भीड़ उमड़ी प्रयागराज अधिक मास खत्म होते ही पुनः सावन मास लगते ही कांवरियों का जन सैलाब एक बार फिर उमड पड़ा है।
दारागंज दसा सुमेर घाट से जल भरकर बच्चे बूढ़े नौजवान व महिलाएं सभी का जन सैलाब आज देखने को मिला डीजे की धुन पर शिव भक्ति में रामाए काशी विश्वनाथ की तरफ जल भरकर निकल पड़े हैं और शिव भक्त भक्ति धुन में रामाए हुए ओम नमः शिवाय, हर-हर महादेव के नारों से आज चारों तरफ एक ही सुर सुनाई पड़ रहा था।
कई जगह आने जाने वालों को भी भीड़ का सामना करना पड़ा और जबरदस्त जाम भी लग रहा इसी तरह करेला बाग से कुछ चुनिंदा झांकियां भी कांवरियों के संग देखने को मिला जहां पर हजारों की संख्या में कई रास्तों को बंद भी कर दिया गया था।
पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्थाएं भी देखी गई डीजे की धुन पर भक्ति गानों पर महिलाएं बच्चे शिव भक्त कांवरिया अपने धुन में झूमते नजर आए।